Friday, 24 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

आखिर क्यों आपस में भिड़े Shahrukh Khan और Prabhas के फैंस? Spirit के ऑडियो टीजर पर मचा बवाल

Shahrukh Khan and Prabhas fans clash on Spirit: संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'Spirit' के ऑडियो टीजर से बवाल मच गया है. दरअसल शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच ऑनलाइन जंग शुरू हो गई है.

Shahrukh Khan and Prabhas fans clash on Spirit
आपस में भिड़े Shahrukh Khan और Prabhas के फैंस

Shahrukh Khan and Prabhas fans clash on Spirit: बॉलीवुड फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म ‘Spirit’ एक फिर सुर्खियों में है. इस बार भी ये फिल्म एक बवाल की वजह से चर्चा में है. दरअसल संदीप रेड्डी वांगा ने बाहुबली स्टार प्रभास के जन्मदिन पर ‘स्पिरिट’ का एक ऑडियो टीजर रिलीज किया. इसमें उन्होंने प्रभास को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच ऑनलाइन जंग शुरू हो गई है. चलिए आपको शाहरुख खान और प्रभास के फैंस की इस लड़ाई के बारे में बताते हैं.

कौन हैं सबसे बड़ा सुपरस्टार?

शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर ये लड़ाई ‘स्पिरिट’ के ऑडियो टीजर की वजह से हो रही है. इस ऑडियो टीजर में रिबेल और बाहुबली स्टार प्रभास को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा गया है. प्रभास को मिले इस टाइटल की वजह से सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई है. इस टाइटल से जहां प्रभास के फैंस खुश थे, वहीं, शाहरुख के फैंस ने इसे बड़े सितारों का अपमान बताया. प्रभास को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताने पर शाहरुख खान के फैंस आपत्ति जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एड मैन Piyush Pandey का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का दे चुके नारा

घंटे का सबसे बड़ा सुपरस्टार…

प्रभास को ‘भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार’ बताने वाले टाइटल कार्ड पर कमेंट करते हुए शाहरुख खान के एक फैन ने X पर लिखा, ‘भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार? अच्छी कोशिश है, लेकिन मुंबई से लेकर मोरक्को तक दिलों पर राज करने वाला एक ही बादशाह है, SRK.’ वहीं, एक और फैन ने लिखा, ‘प्रभास का कोई अपमान नहीं करते, लेकिन भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार? शाहरुख अभी भी मौजूद है.’ एक अन्य फैन ने तो प्रभास पर निशाना साधते हुए आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का एक मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘घंटे का सबसे बड़ा सुपरस्टार’.

संदीप रेड्डी वांगा ने बिलकुल सही कहा…

ऐसे में प्रभास फैंस भी कहां कम थे, उन्होंने भी इस टैग को पूरी तरह जायज बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक फैन ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि संदीप रेड्डी वांगा ने बिलकुल सही कहा. प्रभास सच में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं!’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है कि वांगा बिलकुल सही हैं.’

First published on: Oct 24, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.