Shah Rukh Khan Discharged: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सेहत को लेकर उनके सभी परेशान हैं। किंग खान को कल अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शाहरुख खान अपनी टीम केकेआर को आईपीएल में सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में फैंस को अपने फेवरेट एक्टर की चिंता सता रही है। अब दो दिन बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने बताया है कि अब उनकी तबीयत कैसी है?
डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 30 घंटे के बाद किंग खान को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और वो अस्पताल से सीधे एयरपोर्ट की तरफ निकल गए हैं। वो मैन गेट की बजाय पीछे के गेट से निकलकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए हैं। ANI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि शाहरुख खान को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अभिनेता शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है: अहमदाबाद ग्रामीण SP
शाहरुख खान को कल हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण गुजरात के अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
मैनेजर ने दिया एक्टर का हेल्थ अपेडट
शाहरुख खान की सेहत (Shah Rukh Khan Health Update) को लेकर उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने ट्वीट किया था। पूजा ददलानी ने ट्वीट में लिखा, ‘मिस्टर खान के फैंस और वेल विशर्स को बता दूं कि वो अब ठीक हैं. आपके प्यार, आपकी दुआओं और आपकी फिक्र के लिए बहुत शुक्रिया।’ किंग खान के ठीक होने की खबर सुनकर उनके सभी चाहने वालों ने राहत की सांस ली है।
To all of Mr Khan’s fans and well wishers – he is doing well. Thank you for your love, prayers and concern 🙏
— Pooja Dadlani (@pooja_dadlani) May 23, 2024
कल हॉस्पिटल में कराया एडमिट
शाहरुख खान की हीटस्ट्रोक की वजह से तबियत खराब हो गई थी। उनकी टीम ने उन्हें डीहाइड्रेशन की वजह से उन्हें अहमदाबाद के हॉस्पिटल में कल शाम 4 बजे के करीब एडमिट कराया था। उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उनकी वाइफ गौरी खान तुरंत मुंबई से अहमदाबाद हॉस्पिटल उनसे मिलने पहुंची। गौरी खान के अलावा एक्ट्रेस और किंग खान की खास दोस्त जूही चावला भी हॉस्पिटल उनका हाल-चाल लेने पहुंची थीं।
#WATCH | Gujarat: Actor Juhi Chawla and her husband Jay Mehta leave from KD Hospital, in Ahmedabad.
Actor Shah Rukh Khan has been admitted to the hospital. Details awaited. pic.twitter.com/osyGyAmwp2
— ANI (@ANI) May 22, 2024
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की इस अदा ने जीता फैंस का दिल, तबीयत खराब फिर भी चाहने वाले को लगाया गले; वीडियो वायरल