TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Dunki Twitter Review: ‘पठान’-‘जवान’ के बाद पब्लिक को कैसी लगी शाहरुख खान की ‘डंकी’?

Dunki Twitter Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

image credit: e24 edit
Dunki Twitter Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली फैंस को इंतजार खत्म हो गया है और 'डंकी' दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' को लेकर देश-दुनिया में किंग खान के फैंस एक्साइटेड थे। फिल्म का पहले शो सुबह 5:55 बजे रखा गया था। अपने फेवरेट एक्टर की मूवी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे है, चलिए देखते हैं कि 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म ने लोगों को इंप्रेस किया है या नहीं... यह भी पढ़ें: Dunki Box Office Prediction: जवान, पठान को पछाड़ आगे निकलेगी शाहरुख खान की डंकी

इमोशनल कर देगी कहानी (Dunki Twitter Review)

'पठान' और 'जवान' की तरह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक फैमिली ड्रामा मूवी है। यह फिल्म आपको हंसाने के साथ-साथ बहुत इमोशनल भी कर देती है। फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है और इस एक बार फिर इस फिल्म से राजकुमार हिरानी से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर है। इस मूवी में आपको दोस्ती, प्यार, रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का दिया गया है। ट्रेलर से ही साफ चुका है कि यह फिल्म हार्डी और उसके दोस्तों के विदेश जाने के सफर की कहानी है, जिसमें हर तरीका मसाला फैंस को देखने को मिला है।

यूजर्स के रिएक्शन (Dunki Twitter Review)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। थियेटर्स से लोग फिल्म की छोटी-छोटी क्लिप शेयर कर अपने रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। कोई फिल्म को पूरे 5 स्टार दे रहा है, तो कोई हिरानी की फिल्म को मास्टरपीस बता रहा है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया।' स्क्रिप्ट बेहतरीन है, एक्टिंग लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शामिल रहेगी। निर्देशन की नजर से मुझे नहीं लगता कि राजकुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है।'

क्या लगा खराब (Dunki Twitter Review)

एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'शाहरुख खान जो भी 4 पैसे की एक्टिंग जानते हैं, वह भी उनके जबरन पंजाबी लहजे की वजह खराब हो गई। मैं रियल में वीएफएक्स टीम की सराहना करता हूं कि उन्होंने उनके घिनौने चेहरे को छुपाने में बहुत अच्छा काम किया। जीरो 2.0 के निर्देशन के लिए राजकुमार हिरानी की सराहना करता हूं।' एक दूसरे यूजर ने 'डंकी को पुराना हिंदी सीरियल ड्रामा और सिर दर्द कॉमेडी सीन' बताया। इतना ही नहीं उसने आगे ट्वीट में लिखा, 'हिरानी सर का सबसे कमजोर काम।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.