Tuesday, 30 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Shaan के 5 गाने जिन्होंने लोगों का छुआ दिल, 3 ने जीते अवार्ड

Shaan Birthday: गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर शान कल यानी 30 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 17 साल की उम्र में गाने की सिर्फ एक लाइन को गाने से अपनी शुरुआत करने वाले शान आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

Shaan के पांच बेहतरीन गाने
Shaan Birthday (photo source-instagram)

Shaan Birthday: सिंगर शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी हैं. वह एक सिंगर होने के साथ – साथ सिंगिंग रियलिटी शो के होस्ट भी हैं. उनका नाम इंडिया के बेहतरीन प्लेबैक सिंगर में से एक है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एडवर्टाइजमेंट के लिए जिंगल्स गाकर की और जिंगल्स के अलावा रीमिक्स और कवर वर्जन भी गाने शुरू किए. उन्हें उनका पहला गाना साल 1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ से मिला. हालांकि इस फिल्म के गाने ‘कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी’ के सिर्फ लाइन को ही उन्होंने गाया था. इसके बाद 1999 में आई फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ के गाने “मुसु मुसु हंसी” और “वो पहली बार” से बॉलीवुड में पहचान मिली. इसके बाद से शान ने एक से बढ़कर एक गाने गाए और कई अवार्ड्स भी जीते.

Suno Na

शान का ‘सुनो ना’ गाना साल 2003 में आई कॉमेडी फिल्म ‘झंकार बीट्स’ का है. इस गाने के कंपोजर विशाल और शेखर हैं. विशाल ददलानी इसके लिरिसिस्ट हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 7.8 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस गाने के लिए शान को साल 2004 में ‘जी सिने अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल’ का अवार्ड मिला था.

Chand Sifarish

‘चांद सिफारिश’ साल 2006 में आई ‘फना’ का गाना है. इस गाने को शान ने कैलाश खेर के साथ मिलकर गाया था. इसके कंपोजर जतिन-ललित हैं. इसके लिरिसिस्ट प्रसून जोशी हैं. इस आइकोनिक गाने के लिए शान को ‘जी सिने अवार्ड्स’ और ‘फिल्मफेयर अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल’ का खिताब भी मिल चुका है. इस गाने को यूट्यूब पर 670 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Jab Se Tere Naina

शान का यह गाना ‘जब से तेरे नैना’ साल 2007 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ का है. इस गाने के कंपोजर मोंटी शर्मा हैं और समीर अंजान इसके लिरिसिस्ट हैं. इस गाने के लिए भी शान को कई अवार्ड मिले थे. जैसे ‘जी सिने अवार्ड्स’ और ‘फिल्मफेयर अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल’ का अवार्ड जीता था. इसके अलावा साल 2008 में इसी गाने के लिए ‘आईफा अवार्ड्स’ भी जीत चुके हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 24 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Bum Bum Bole

साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का गाना ‘बम बम बोले’ भी शान के बेहतरीन गानों में से एक है. इस गाने को शान ने आमिर खान और अरमान मलिक के साथ मिलकर गाया था. इसके कंपोजर शंकर महादेवन,एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंका हैं और प्रसून जोशी इसके लिरिसिस्ट हैं. इस गाने से अरमान मलिक ने चाइल्ड सिंगर के तौर अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. इस गाने को यूट्यूब पर 1.3 बिलियन व्यूज मिले हैं.

Aaj Unse Milna Hai

साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का गाना ‘आज उनसे मिलना है’ शान के पॉपुलर गानों में से एक है. इसके कंपोजर हिमेश रेशमिया हैं और इरशाद कामिल इसके लिरिसिस्ट हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 148 मिलियन व्यूज मिले हैं.

First published on: Sep 29, 2025 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.