Seema Haider Reveal Truth: पाकिस्तान से भारत आकर नोएडा के सचिन मीणा (Sachin Meena) से शादी करने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में छाई रहती है। अब एक बार फिर से वो खबरों में छा गई हैं, दरअसल उनके साथ मारपीट की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स ने सीमा का टीपफेक बनाया है। इसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि सचिन और मीणा के बीच में कुछ अनबन चल रही है, जिसकी वजह से सीमा के साथ मारपीट की गई है। इस मुद्दे पर वकीन एपी सिंह और खुद सीमा सचिन ने सामने आकर सच्चाई बताई है।
वायरल हुआ था ये वीडियो
सीमा हैदर मीणा को लेकर एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सीमा के साथ मारपीट की बात सामने आई। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उनके साथ बहुत मारपीट हुई है। दावा किया जा रहा था कि सचिन ने उनके साथ मारपीट की है। वायरस वीडियो में सीमा के चेहरे पर सूजन साफ दिखाई दे रही है, और उनकी आंख के नीचे भी नील नजर आ रही है। वहीं शरीर पर और भी कई जगह चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
सीमा हैदर की इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट हुजी है. सचिन ने सीमा को मारा है. लेकिन यह वीडियो AI जेनरेटेड (डीप फेक) है. नोएडा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. pic.twitter.com/eRo5wxyIZB
— Priya singh (@priyarajputlive) April 8, 2024
सीमा ने खुद सामने आकर बताई सारी सच्चाई
अब वीडियो का सच सामने आ गया है। सीमा हैदर मीणा ने अपने पति सचिन मीणा के साथ सामने आकर खुद सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा है कि मैं सीमा सचिन मीणा अपने पति सचिन मीणा के साथ नोएडा उत्तर प्रदेश में रह रही हूं। मेरी मीणा फैमिली बहुत अच्छी है। लेकिन कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिन्हें रमजान के महीने में भी झूठ फैलाते हुए शर्म नहीं आ रही।
Uttar Pradesh: Seema Haider releases a video following the viral beating video. She says, "Some Pakistani news channels are spreading lies. Pakistani media channels are not refraining from spreading falsehoods even during the holy month of Ramzan." pic.twitter.com/37Qqjq3W3g
— IANS (@ians_india) April 8, 2024
योगी आदित्यनाथ के बारे में कही ये बात
सीमा आगे बोलती हैं कि वो लोग ये नहीं समझते कि मैं उत्तर प्रदेश में हूं, यहां के मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी के संरक्षण में हूं। उनके संरक्षण में कोई महिला और कोई व्यक्ति दुःखी रह ही नहीं सकता। मैं अपने भाई वकील एपी सिंह के संपर्क में रहती हूं। ये सब झूठी खबरें हैं, इन खबरों पर कोई ध्यान न दे। सभी फर्जी खबरें हैं और मैं यहां बहुत खुश हूं।
गुमराह करने की हो रही कोशिश
सीमा हैदर मीणा कहा कि इन सभी खबरों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ये सभी खबरें फर्जी हैं, मैं यहां बहुत खुश हूं। मीणा जी की फैमिली मुझे बहुत प्यार दे रही है। जो खबरें चल रही हैं ऐसा हो ही नहीं सकता अगले 7 जन्म में भी नहीं हो सकता। मैने करवाचौथ का व्रत भी रखा था, मेरे साथ कभी भी कुछ गलत नहीं हो सकता।