Satish Shah Last Rites: बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर एक्टर सतीश शाह आखिरकार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस में पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके खास दोस्त अशोक पंडित और उनके ऑनस्क्रीन बेटे सुमीत ने उनकी अर्थी को कांधा दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में उन्हें आखिरी बार देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में सितारों की भीड़ पहुंची. चलिए एक नजर सतीश शाह के अंतिम संस्कार के आखिरी लम्हों पर डालते हैं.
नहीं रुक रहे रूपाली गांगुली के आंसू
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंची उनकी 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की को-स्टार रूपाली गांगुली को रोते हुए देखा गया. सामने आई वीडियो में 'अनुपमा' स्टार रूपाली को गाड़ी में बैठे हुए अपने हाथों से अपने आंसूओं को पोंछते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मौत से पहले Satish Shah ने इस एक्ट्रेस से की थी बात, 2 घंटे बाद आई निधन की खबर
ऑनस्क्रीन बेटे ने दिया अर्थी को कांधा
वहीं, 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में सतीश शाह के बेटे का किरदार निभाने वाले सुमित राघवन भी अपने ऑनस्क्रीन पापा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें सतीश शाह की अर्थी को कांधा देते हुए देखा गया. उनके चेहरे पर सतीश शाह के जाने का दुख और गम साफ-साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने निधन की खबर सुनते ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसमें भी वह कई बार भावुक होते हुए दिखाई दिए.
अंमित संस्कार में उमड़ी सितारों की भीड़
सतीश शाह टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सभी के चेहते थे. इसलिए उनको अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ, दिलीप जोशी, नसीरुद्दीन शाह, फराह खान, नील नितिन मुकेश, निर्देशक अशोक पंडित, राजेश कुमार, पंकज कपूर, उनकी पत्नी सुप्रिया पाठक और सुमीत राघवन सहित कई बॉलीवुड सितारे उन्हें विदाई देने पहुंचे.