Satish Kaushik: सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले आया एक नया मोड़, पुलिस के हाथ लगी ये चीज
Satish Kaushik latest news
Satish Kaushik: बॉलीवुड डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक का 9 मार्च 2023 को निधन हो गया। एक्टर होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आए हुए थे और यही उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच
मिली हैं कुछ संदिग्ध दवाएं (Satish Kaushik)
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को गुरुग्राम के पुष्पांजलि फार्महाउस से कुछ दवाएं मिली हैं। यह वही जगह है जहां सतीश कौशिक ठहरे हुए थे। दरअसल वह अपने दोस्त के निमंत्रण पर गुरुग्राम होली मनाने के लिए आए थे। यहीं देर रात सीने में दर्द उठा और फिर कथित हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सतीश कौशिक के कमरे से कुछ दवाइयां मिली है जिसमें कुछ रेगुलर दवाएं शामिल हैं जैसे शुगर से लेकर गैस तक की मगर कुछ दवाएं ऐसी हैं जिन्हें लेकर पूछताछ होगी।
खैर पुलिस ये साफ कर चुकी हैं कि अभी तक उन्हें जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
और पढ़िए –Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे, 66 की उम्र में निधन
फोर्टिस अस्पताल में कराया गया था भर्ती (Fortis Hospital)
आपको सतीश कौशिक दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे। यहां अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मशहूर अभिनेता की मौत के बाद दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया।
मैनेजर ने की मीडिया से बात
सतीश कौशिक के साथ उनके आखिरी पलों में साथ रहने वाले मैनेजर संतोष राय ने मीडिया को बताया है कि सतीश कौशिक जी रात साढ़े 9 बजे सो गए थे। रात को करीब 12.10 पर उन्होंने मुझे फोन किया और बताया कि उनकी तबीयत खराब हो रही है। उन्होंने कहा था कि मैं काफी बेचैनी महसूस कर रहा हूं जिसके बाद मैं उन्हें अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेड डिक्लेयर कर दिया।
अभी पढ़ें - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.