-विज्ञापन-

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे, 66 की उम्र में निधन

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है...

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि उनके दोस्त और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने किया। इस दुखद खबर के  बाद पूरा बॉलीवुड शोक में है और सभी सतीश कौशिक को याद कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने किया ट्वीट

एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे पता है ‘मौत इस दुनिया का अंतिम सच है!” लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में जिंदा रहते हुए ये बात लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर ऐसा अचानक फुल स्टॉप आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम शांति!”

कंगना रनौत ने भी दी ऋंद्धांजली

सतीश की निधन की खबर सुनकर एक्ट्रेस कंगना रनौत भी काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “इस भयानक खबर से जागा, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक # सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।’

मधुर भंडारकर ने किया याद

मधुर भंडारकर ने लिखा, “अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बेहद याद किया जाएगा, मेरी गहरी संवेदना उनके परिवार के सदस्य। ”

होली के रंग में रंगे नजर आए थे सतीश

निधन से दो दिन पहले सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर के घर होली मनाई थी। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की थी। इस दौरान उनके साथ ऋचा चड्ढा, महिमा चौधरी, अली फजल और अन्य लोग भी थे।

कहां के रहने वाले थे सतीश?

13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में पैदा हुए सतीश चंद्र कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन थे। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक किया और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व छात्र थे। उन्होंने राम लखन, साजन चले ससुराल, जाने भी दो यारो जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है। सतीश कौशिक को ‘मिस्टर इंडिया’ मूवी में कैलेंडर का किरदार निभाकर पहचान मिली थी।

Latest

Don't miss

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

Priyanka Chopra With Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की बेहद क्यूट फोटो, दिल हार बैठे फैंस

Priyanka Chopra With Malti Marie: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा...

Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चौधरी ने दिया मुंह तोड़ जवाब, अब्दु रोजिक-एमसी स्टैन की लड़ाई पर कह डाली ये बात

Priyanka Chahar Choudhary: एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक की लड़ाई जग जाहिर हो चुकी है। पहले तो सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here