Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार की Sarfira की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Sarfira OTT Release Date Reveal: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' ने सिनेमाघर में एंट्री मार ली है, इसी के साथ ही ओटीटी लवर्स के लिए भी गुड न्यूज है कि जल्द ही ये ओटीटी पर भी रिलीज हो जाएगी। आइए जान लेते हैं कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'सरफिरा'...

Sarfira ott release date
इमेज क्रेडिट: गूगल

Sarfira OTT Release Date Reveal: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) की ‘सरफिरा’ (Sarfira) ने 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। टाइगर श्रॉफ संग अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ तो फ्लॉप साबित हुई अब खिलाड़ी कुमार के फैंस को इस मूवी से काफी उम्मीदें है जो एक बायोपिक है। मूवी के ट्रेलर को देखकर ही लोगों की बेसब्री बढ़ गई थी। हालांकि फिल्म ने आज ही यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों पर दस्तक दी है, इसी के साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी खबर आ गई है। आइए जानते हैं कि कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी अक्षय कुमार की सरफिरा।

ओटीटी पर कब और कहां होगी ‘सरफिरा’ रिलीज

अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की तैयारी में जुट गई है। सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म ओटीटी पर कब दस्तक देगी, इसका बड़ा कारण है कि अधिकतर लोग भीड़-भाड़ से बचकर घर में फैमिली के साथ बैठकर मूवी को चिल होकर इंजॉय करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ‘सरफिरा’ के ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दो महीने बाद यानी अगस्त के अंत तक मूवी हॉटस्टार पर दस्तक दे देगी। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल डेट कंफर्म नहीं हुई है। अगर ऐसा कुछ होता है तो हम आपको सूचित करेंगे।

इससे पहले भी हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये फिल्में

ऐसा नहीं है कि अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ का ही हॉटस्टार ने राइट्स सिक्योर किए हों। इससे पहले भी कई फिल्में हैं जो रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई और धमाल मचाती भी नजर आई। इस लिस्ट में ‘लापता लेडीज’, ‘मैदान’ से लेकर कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’ भी शामिल है।

‘सरफिरा’ को टक्कर देने के लिए मैदान में कौन-कौन

ऐसा पहली बार तो है नहीं कि अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज हो और उसके साथ कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज हुई हो। अब बात सरफिरा की करें तो इस बार भी खिलाड़ी कुमार को टक्कर देने के लिए मैदान में प्रभास की ‘कल्कि’ तो पहले से ही पैर पसारे खड़ी है। वहीं रह सही कसर ‘इंडियन 2’ ने पूरी कर दी। ऐसे में अब देखने वाली बात ये है कि इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

यह भी पढ़ें: क्या बॉक्स ऑफिस पर प्रभास को टक्कर दे पाएगा ‘सरफिरा’, क्या कहती है पब्लिक

First published on: Jul 12, 2024 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.