Sarfira Movie X Review: क्या बॉक्स ऑफिस पर प्रभास को टक्कर दे पाएगा ‘सरफिरा’, क्या कहती है पब्लिक
Sarfira Twitter Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'सरफिरे' (Sarfira) का इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां 12 जुलाई यानी आज फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। हालांकि प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 एडी' ने भी थिएटर पर कब्जा किया हुआ है ऐसे में अब देखना ये होगा कि अक्षय की 'सरफिरे' को लोगों से प्यार मिलता है या उम्मीदों पर फिरता है पानी। अब तक की जानकारी के आधार पर कहा जाए तो मूवी को ऑडियंस की ओर से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये एक बायोपिक है जिसमें कैप्टन गोपीनाथ की असल जिंदगी के बारे में बताया गया है। आइए जान लेते हैं कि जनता जनार्दन को फिल्म कैसी लगी।
लोगों को आई पसंद
जैसा कि उम्मीद थी, 99% लोग इसे पसंद कर रहे हैं और आप एक जीनियस हैं जो इसे बेजान रीमेक कहते हैं
हम सभी जानते हैं कि बॉक्स-ऑफिस के मामले में यह अपने रीमेक फैक्टर के कारण असफल होगी।
लेकिन गुणवत्ता के मामले में यह एक बहुत ही अद्भुत फिल्म है।
कल्कि के आगे हुई फेल
कल्कि को फायदा मिलेगा क्योंकि सरफिरा और इंडियन 2 दोनों नहीं चलेंगे
इसलिए ज्यादातर 15 अगस्त तक यह अच्छा चल सकता है
'सरफिरे' को नहीं मिली ऑडियंस
किसी ने लिखा है कि 'सरफिरे' रिलीज तो हो गई है लेकिन उसे ऑडिंयस नहीं मिली है।
सिनेमाघर खाली हैं, अक्षय कुमार को लंबा ब्रेक लेना चाहिए।
रीमेक, रीमेक और बस रीमेक..बॉलीवुड में क्या कोई अच्छा कहानीकार नहीं बचा है जो कोई original story लिख सके..इसे साहित्यिक एवं मानसिक दिवालियापन कहते हैं।
4 साल पुरानी कहानी पर फिल्म बनाएंगे और फिर पब्लिक से expect करोगे कि वो फिल्म देखने टूट पड़े।
फिल्म को देखना मिस ना करें, क्योंकि लास्ट में तो मूवी देखने में मजा ही आ जाएगा।
फिल्म को दिए 4 स्टार क्योंकि इसकी कहानी ने जीता दिल। किसी ने कहा फिल्म अच्छी है तो किसी ने कहा शानदार।
अक्षय कुमार की एक्टिंग की ऑडियंस ने जमकर की तारीफ।
यह भी पढ़ें: नहीं है कोई साथी, अकेले हो रहे हैं बोर, OTT पर ये 5 एडल्ट वेब सीरीज करेंगी फुल एंटरटेनमेंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.