Sapna Chaudhary: डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अपने ठुमकों के लिए देशभर में पॉपुलर होने वाली सपना से जुड़ी हर खबर पर उनके फैंस की नजरें लगी रहती हैं। मगर इस बार जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर फैंस की चिंता बढ़ सकती है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, डांसर एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट की तरफ से गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। आइए बताते हैं कि इस मामले में सपना में सपना के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
किस मामले में जारी हुआ वारंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना चौधरी के खिलाफ साल 2021 में पवन चावला नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सपना ने उनसे काम के बदले पैसे लिए थे, लेकिन उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया था। EOW ने मामले की जांच के बाद डांसर के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इस मामले को लेकर कई बार पहले भी सपना चौधरी सुर्खियां बटोर चुकी हैं और एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं।
क्यों जारी हुआ गैर-जमानती वारंट?
दरअसल, सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के खिलाफ इस मामले में ही दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। जानकारी की मानें तो, मामले की सुनवाई के दौरान सपना चौधरी के कोर्ट में पेश ना होने के कारण ही वारंट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि सपना की तरफ से सीजेएम रश्मि गुप्ता ने सुनवाई के आखिरी दिन छूट मांगी गई थीं, जिसके बाद सपना मंगलवार को भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं। बार-बार कॉल किए जाने के बाद भी जब वो कोर्ट नहीं आईं। इससे नाराज होकर ही सीजेएस ने सपना के खिलाफ वारंट जारी किया है और अब 25 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।
पहले भी लग चुका है धोखाधड़ी का आरोप
गौरतलब है कि सपना चौधरी के खिलाफ एक मामले में पहले भी धोखाधड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट के पैसे भी वापस नहीं करने के मामले में सपना चौधरी कोर्ट में पेश भी हुई थीं। उस समय कोर्ट ने सपना से 20 हजार निजी मुचलका दाखिल कर उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त किया था।
यह भी पढ़ें: Stree 2: 5 कारण जो हिट करा सकते हैं श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म!