Sangeeta Bijlani के बर्थडे पर Shahenshah एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट, 90s की यादों में डूबे फैंस
Sangeeta Bijlani Birthday Party: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने बॉलीवुड के लिए धांसू बर्थडे पार्टी होस्ट की। जिसमें कई सेलेब्स ने अपनी एंट्री से पार्टी में चार चांद लगा दिया। एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी पार्टी में शामिल हुए। उनकी मौजूदगी के तो चारों तरफ चर्चे हैं। लेकिन एक और दिग्गज एक्ट्रेस है जिसकी झलक ने भी खूब लाइम लाइट लूटी। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस और शहंशाह एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की झलक देख फैंस को 90 के दशक की याद आ गई। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इस पर अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan और Priyanka Chopra 14 साल बाद साथ करेंगे काम? इस मूवी में दिख सकती है जोड़ी
संगीता बिजलानी के बर्थडे पर छाईं मीनाक्षी
सोशल मीडिया पर मीनाक्षी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इसमें वो बर्थडे गर्ल संगीता बिजलानी के साथ नजर आ रही हैं। शहंशाह एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की पैंट और ब्लैक फ्लोरल टॉप पहना हुआ है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस उनकी झलक देखकर काफी खुश नजर आए और उनकी 90 के दशक की यादें ताजा हो गई।
क्या बोले यूजर्स?
वायरल वीडियो पर यूजर्स कमेंट करने से खुद को रोक ही नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, 'वाह मीनाक्षी 61 साल की हैं, लेकिन वो उम्र में काफी छोटी लग रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मीनाक्षी आज की पीढ़ी की कई युवा अभिनेत्रियों से बेहतर दिख रही हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मीनाक्षी 61 साल की हैं और संगीता 65 साल की हैं, दोनों बहुत खूबसूरत लग रही हैं।' चौथे यूजर ने लिखा, '90 के दशक की क्वीन।'
अर्जुन बिजलानी ने शेयर की फोटो
बता दें संगीता बिजलानी ने अपना 65वां जन्मदिन मनाया। वहीं उन्होंने अपने बर्थडे पार्टी में सलमान खान सहित कई सेलेब्स को बुलाया। टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी भी इस पार्टी में शामिल हुए। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें सलमान खान और संगीता बिजलानी अर्जुन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो भी काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt की KD-The Devil का टीजर रिलीज, एक्शन सीन्स देख नेटिजन्स भी रह गए दंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.