Arti Singh Music Ceremony: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। आरती की वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं। हल्दी और मेंहदी की कई फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो ही रही हैं। अब आरती की संगीत सेरेमनी की झलकियां भी सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गई हैं। इसी बीच आरती कैमरे के आगे पिया को किस करने से खुद को नहीं रोक पाई। कुछ ऐसी ही मजेदार वीडियो आरती की संगीत सेरेमनी की देखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी में कई सितारों का जमघट भी लगा । सभी ने अपने-अपने स्टाइल में इस ग्रांड सेरेमनी में शिरकत की। तो चलिए देखते हैं, कौन-कौन आया इस सेरेमनी में और क्या-क्या हुआ।
एक वीडियो में आरती खुद को दीपक को किस करने से नहीं रोक पाईं।
संगीत सेरेमनी में आरती ने खुद ‘पालकी में होके सवार चली रे’ गाने पर डांस करती नजर आईं। नाचते-गाते आरती बेहद खुश नजर आ रही हैं।
वहीं आरती ने ‘मेरा पिया घर आया’ गाने पर भी डांस किया। दिलचस्प बात ये थी कि इस दौरान दर्शकों में खड़ी रश्मि देसाई सहित कई एक्ट्रेसेस झूम उठीं।
मेंहदी लगाकर आई, गाने पर जमकर थिरकी आरती, देखें यहां-
इसके अलावा संगीत सेरेमनी में कपल्स की खुशी में शामिल होने तमाम लोग पहुंचे थे। साथ ही यहां केक कटिंग भी किया गया। आरती ने दीपक चौहान के साथ मिलकर केक काटा।
एक वीडियो में आरती संगीत सेरेमनी में दीपक के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखीं और इसी के साथ वे अपने दुल्हे राजा दीपक के बाल ठीक करते हुए नजर आईं।
संगीत सेरेमनी में आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने भी परफॉर्म किया। देखिए उसकी एक झलक यहां।
कौन-कौन आया संगीत सेरेमनी में
संगीत सेरेमनी में आरती परिवार के अलावा उनके फ्रेंड्स और कोई मशहूर सितारे मौजूद थे।
अपनी घर की शादी में नजर आईं रागिनी
कॉमेडियन भारती ने एंट्री पर दिखाए लटके-झटके
रश्मि देसाई ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लुक में लग रही थीं।
कांटा लगा गाने से फेम पा चुकी शेफाली जरीवाला ने भी इस इवेंट में शिरकत की।
इसके अलावा इस इवेंट में विक्की-अंकिता की परफेक्ट जोड़ी भी नजर आई।
सना मकबूल व्हाइट साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं।
वहीं युविका चौधरी भी इस इवेंट में येलो साड़ी में पहुंची, जिनकी हाल ही में प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चर्चाएं थी लेकिन युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने इन अफवाहों को बेफिजूल बताया है।
https://www.instagram.com/viralbhayani/?hl=en
माहिरा शर्मा येलो आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं उनके एक्स ब्वॉफ्रेंड पारस छाबड़ा भी इस इवेंट में नजर आए।
ईश्वर मर्चेंट और सूयश राय भी पार्टी में शामिल हुए।
एक्ट्रेस देवोलीना भी संगीत सेरेमनी में आईं।
ये भी पढ़ें: पिया के नाम की मेंहदी लगी Arti Singh के हाथों में, क्या गोविंदा पहुंचेंगे भांजी को आशीर्वाद देने?