Sanam Teri Kasam BO Collection Day 3: फिल्म ने एक बार फिर तोड़े रिकॉर्ड्स, तीन दिनों में हुई चौंकाने वाली कमाई
Sanam Teri Kasam
Sanam Teri Kasam BO Collection Day 3: साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ को इस वैलेंटाइन वीक में फिर से सिनेमाघरों में लाया गया है। मेकर्स का यह फैसला किसी वरदान से कम नहीं है। ऑरिजनल रिलीज में जो जादू यह फिल्म नहीं चला पाई थी, अब वह धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। यह नई रिलीज फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं तीन दिनों कमाई के आंकडें।
‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ने तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं बात करें पहले दिन की तो फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपिनिंग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन बढ़कर 5 करोड़ रुपये हो गया। यानी तीन दिनों में फिल्म ने कुल 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। री-रिलीज के बाद फिल्म की तीन दिनों की कमाई ने इतिहास रच दिया है।
तीन दिनों में जबरदस्त कमाई
री-रिलीज के पहले दिन से ही ‘सनम तेरी कसम’ धांसू कलेक्शन किया। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन इसकी ऑरिजनल रिलीज से तीन गुना ज्यादा रहा। दूसरे दिन इसमें 15% की बढ़त देखने को मिली। जबकि रविवार को फिल्म ने अपनी ही कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगर फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो 2016 में इसका वीकेंड कलेक्शन 4.66 करोड़ रुपये था, लेकिन 2025 की री-रिलीज में सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
2016 में नहीं चला था जादू, अब हो रही है रिकॉर्डतोड़ कमाई
‘सनम तेरी कसम’ को साल 2016 में क्रिटिक्स से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। वहीं इसकी IMDb रेटिंग 7.6 की है। हालांकि, उस वक्त यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी। बात दें कि इस फिल्म को टोटल 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। उस समय फिल्म का ग्रॉस लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 9.11 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन अब, 2025 में यह फिल्म तीन दिनों में ही अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 2: री-रिलीज के बाद फिल्म ने रचा इतिहास, जानें कितनी की कमाई
नई फिल्मों पर पड़ा भयंकर असर
बता दें कि ‘सनम तेरी कसम’ सिर्फ अपनी कमाई से ही नहीं, बल्कि नई रिलीज फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर कर रही है। जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ जैसी नई फिल्में इस रोमांटिक ड्रामा के आगे फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई नई फिल्मों को कमाई के मामले में री-रिलीज फिल्म पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढे़ं: Box Office Collection: कमाई के लिए तरसी ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, जानें तीसरे दिन की कमाई का हाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.