Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को एक बार फिर रिलीज किया गया है, जिसे लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाका कर दिया है, जिसकी उम्मीद भी जताई जा रही थी। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी को दर्शक री-रिलीज पर काफी प्यार दे रहे हैं और 9 साल बाद दोबारा थियेटर में आते ही फिल्म ने धूम मचा दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म ने 9 साल बाद अपना ही ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam एक्टर को देख फूट-फूटकर रोए फैंस, थिएटर से वीडियो हुआ वायरल
2016 में फिल्म का ओपनिंग डे
सनम तेरी कसम साल 2016 में रिलीज हुई थी, तब इस फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओवरऑल मूवी ने 9 करोड़ की कमाई की थी, जबकि फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए था। फिल्म तब फ्लॉप हो गई थी लेकिन तब और ओटीटी पर आने के बाद ये फिल्म कल्ट रोमांटिक मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई थी। अब फैंस की डिमांड पर मूवी को 9 साल बाद दोबारा रिलीज किया गया था।
री रिलीज पर फर्स्ट डे कलेक्शन
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के दोबारा रिलीज के पहले दिन का कलेक्शन बताया है। सनम तेरी कसम ने 7 फरवरी 2025 को इंडिया में 5.14 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह मूवी ने ओर्जिनल रिलीज के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में फिल्म के आने वाले पूरे हफ्ते अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है और वीकेंड पर मूवी शायद अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन कर लेगी।
थिएटर पहुंचे हर्षवर्धन राणे
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे से फैंस हमेशा इस फिल्म की रि-रिलीज की बात करते थे, ऐसे पहले दिन एक्टर मुंबई के मूवी हॉल में फैंस का रिएक्शन देखने पहुंचे थे। जहां फैंस उनको देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे और फीमेल फैंस तो बुरी तरह रोने लगी थीं।