Sanam Teri Kasam 2: फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता के बाद इसके सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है। फैंस की डिमांड है कि सनम तेरी कसम 2 में एक बार फिर मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की जोड़ी नजर आए। सोशल मीडिया पर लगातार इस जोड़ी को दोबारा कास्ट करने की मांग उठ रही है। अब इस पर मावरा होकेन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सीक्वल का हिस्सा बनने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है…
9 साल बाद सुपरहिट हुई
साल 2016 में रिलीज हुई राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म सनम तेरी कसम अपने समय पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन 9 साल बाद जब यह फिल्म फिर से री-रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के रिलीज के बाद लाइफटाइम कमाई 9 करोड़ रुपए के पास की थी। लेकिन इसने री-रिलीज के बाद छह दिनों में ही अपने बजट यानि 25 करोड़ को पार कर लिया।
सीक्वल का हुआ ऐलान
फिल्म की री-रिलीज के सक्सेस को देखते हुए डायरेक्टर्स ने सनम तेरी कसम 2 बनाने का ऐलान कर दिया है। जैसे ही इसकी अनाउंसमेंट की फैंस में उत्सुकता बढ़ गई कि इस बार फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा। इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
मावरा होकेन ने सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी
इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन, जिन्होंने सनम तेरी कसम में सरू का किरदार निभाया था। उन्होंने सीक्वल का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ी है। Connect Sign से बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर ऐसा मुमकिन होगा, तो मुझे इसका हिस्सा बनने में खुशी होगी।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी और को लीड रोल दिया जाता है, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: पिता का कर्ज चुकाने के लिए बने एक्टर, डेब्यू मूवी से मिला स्टारडम, बीवी संग दीं 12 फिल्में; पहचाना कौन?
क्या लीड रोल में होगी कोई नई एक्ट्रेस?
हालांकि, अब तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि सीक्वल में मावरा होकेन ही नजर आएंगी या कोई नई एक्ट्रेस उनकी जगह लेगी। मेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मावरा और हर्षवर्धन राणे की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई दे। बता दें कि मावरा होकेन ने फिल्म के री-रिलीज के बाद की सफलता का श्रेय अपने पति आमिर गिलानी को दिया है। हाल ही में उन्होंने निकाह किया है, और उनका मानना है कि उनके पति के लक की वजह से फिल्म को दूसरी बार दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Sacred Games एक्ट्रेस को हुआ फ्रैक्चर, फोटो शेयर कर बोलीं- 4 दिन, 4 फ्लाइट और एक…