TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

एक्ट्रेस बनने से पहले सना मकबूल ने क्यों बदला नाम, जानिए कैसी है उनकी लाइफस्टोरी?

सना मकबूल आज यानि 13 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनका असली नाम क्या है और क्यों बदला था उन्होंने अपना नाम?

sana makbul- instagram
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल आज यानि 13 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। मुंबई में पैदा हुईं सना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस नाम से वह इंडस्ट्री में पहचानी जाती हैं वह उनका असली नाम नहीं है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदला? आइए जानते हैं बर्थडे स्पेशल में इस बारे में।

क्या है सना मकबूल का असली नाम?

सना मकबूल का असली नाम सना खान है। नाम बदलने की वजह के पीछे एक इमोशनल रिश्ता छुपा है। दरअसल सना अपने पापा मकबूल खान की बेहद लाडली बेटी हैं। जब उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा तो उन्होंने पिता के नाम को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया था। इसी प्यार और सम्मान के चलते उन्होंने अपना नाम बदलकर सना मकबूल रख लिया।

नाम बदलने के पीछे क्या है दूसरी वजह?

सना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में पहले से ही कई एक्ट्रेसेज का नाम 'सना खान' था। वह चाहती थीं कि उनका नाम अलग और यादगार हो। इसलिए उन्होंने अपने नाम के साथ पापा का नाम जोड़कर एक नया और यूनिक नाम बना लिया, 'सना मकबूल'।  

टीवी सीरियल्स से मिली पहचान

सना ने मुंबई के नेशनल कॉलेज से पढ़ाई की है। उनका झुकाव शुरुआत से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर था। साल 2011 में उन्होंने मॉडलिंग के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर छोटे पर्दे की ओर रुख किया। बता दें कि सना मकबूल ने MTV Scooty Teen Diva से टीवी पर डेब्यू किया। इसके बाद वह 'ईशान: सपनों को आवाज दे', 'कितनी मोहब्बत है 2', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'अर्जुन', 'आदत से मजबूर' और 'विष' जैसे सीरियल्स में नजर आईं। उनकी एक्टिंग को घर घर में पहचान मिली।   यह भी पढ़ें:  दोस्त और EX CM Vijay Rupani के निधन से टूट गए विवेक ओबेरॉय, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

'खतरों के खिलाड़ी' और बिग बॉस में भी नजर आईं एक्ट्रेस

साल 2021 में सना 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में नजर आईं थीं। इस शो में वह सातवें स्थान पर रहीं थीं। इसके अलावा वह 'खेलेगी क्या', 'साइको', 'गल्लां', 'एक तू ही तो है' जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं हैं। सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 में भी नजर आईं थीं। इस शो की ट्रॉफी को एक्ट्रेस ने अपने नाम की थी। यह भी पढ़ें: संजय कपूर-करिश्मा कपूर की शादी और तलाक की कहानी, जानें कौन थे एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.