TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

श्याम बाबू संग काम करने से डर गए थे समीर दत्तानी, 15 साल बाद ‘वेल डन अब्बा’ एक्टर ने किया रिवील

श्याम बेनेगल, जिन्हें लोग प्यार से श्याम बाबू भी कहा करते थे, उनकी फिल्म  'वेल डन अब्बा' को आज रिलीज हुए 15 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के एक्टर समीर दत्तानी ने अपने पहले डायरेक्टर श्याम बेनेगल को याद किया है और उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

Well Done Abba
(Report By: Subhash K Jha)हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स में आज भी दिवंगत श्याम बेनेगल का नाम शुमार है। 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले वो एकमात्र फिल्म डायरेक्टर हैं। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने हमेशा ही समाज को आईना दिखाने का काम किया है, लेकिन उनकी आखिरी फिल्मों में से एक  'वेल डन अब्बा' के समय वो काफी नरम पड़ गए थे।  'वेल डन अब्बा' 15 साल पहले 26 मार्च 2010 को रिलीज हुई थी। यह भी पढ़ें: 100 बार झेला रिजेक्शन, एक्ट्रेस मां की वजह से नहीं मिल रहा काम, स्टारकिड ने लगाया इल्जाम!

 'वेल डन अब्बा' को पूरे हुए 15 साल

श्याम बेनेगल, जिन्हें लोग प्यार से श्याम बाबू भी कहा करते थे, उनकी फिल्म  'वेल डन अब्बा' को आज रिलीज हुए 15 साल हो गए हैं। इस फिल्म में बोमन ईरानी, मिनिषा लांबा, समीर दत्तानी, रवि किशन,इला अरुण, रजित कपूर,यशपाल शर्मा और रवि झांकल जैसे स्टार्स अहम रोल में थे। इस खास मौके पर फिल्म के एक्टर समीर दत्तानी ने अपने पहले डायरेक्टर श्याम बेनेगल को याद किया है और उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। एक्टर ने रिवील किया है कि वो फिल्म करने से पहले डर गए थे।

क्यों डर गए थे समीर दत्तानी

समीर दत्तानी ने जाने-माने डायरेक्टर श्याम बेनेगल को याद करते हुए खुलासा किया है कि वो इस फिल्म में श्याम बाबू के साथ काम करने से डर गए थे। एक्टर ने कहा, 'मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत में श्याम बेनेगल के साथ काम करना, मेरे लिए बहुत ज़िम्मेदारी लेकर आया। श्याम बाबू सिर्फ डायरेक्टर नहीं बल्कि वो एक संस्था थे।   शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल जैसे स्टार्स श्याम बाबू ने ही फिल्म इंडस्ट्री को दिए। अंकुर, भूमिका और जुनून जैसी उनकी फिल्में इंडियन सिनेमा में  भारतीय सिनेमा को परिभाषित करने वाली थीं। यही वजह थी कि मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत नर्वस था।'

श्याम बाबू के साथ कैसा रहा एक्सपीरियंस

श्याम बाबू को याद करते हुए एक्टर समीर दत्तानी ने आगे कहा, 'मिनिषा लांबा और मैं दोनों ही नए थे, बाकी स्टार्स राजित कपूर, इला अरुण और सलीम गौस उनके साथ पहले भी फिल्म कर चुके थे। ऐसे में मैं काफी नर्वस था, लेकिन श्याम बाबू ने मेरी इस नर्वसनेस को भांप लिया था और फिर उन्होंने सबसे पहले मुझे सेट पर कंफर्टेबल किया था। उनके साथ काम करना काफी मजेदार था, क्योंकि वो बहुत शांत रहने वाले शख्स थे, दुनिया की हर चीज के बारे में उनका ज्ञान बहुत ज्यादा था। उनके साथ समय बिताना ही जिंदगी बदल देने वाला था। ' यह भी पढ़ें: JioHotstar पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 थ्रिलर मूवीज, एक में तो धांसू एक्शन सीन्स की भरमार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.