Actress: बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं रहीं, जिन्होंने शुरुआत में खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन बाद में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. कुछ एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली और फैमिली में व्यस्त हो गईं. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही हसीन अदाकारा से मिलवा रहे हैं, जिनकी बोल्ड अदाएं देखकर आज भी दर्शक अपना दिल हार बैठते हैं. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट मूवी में काम किया लेकिन वे अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं.
हम बात कर रहे हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की, जिनका 14 दिसंबर 2025 को जन्मदिन है. 47 साल की हो चलीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी. इस फिल्म में वो सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान के साथ नजर आई थीं. डेब्यू के बाद समीरा को इंडस्ट्री में अच्छी पहचान मिली और उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया.
शानदार फिल्मों में किया काम
अपने बॉलीवुड करियर में समीरा ने ‘डरना मना है’, ‘मुसाफिर’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘रेस’, ‘दे दना दन’, ‘आक्रोश’, और तेज जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन फिर अचानक शादी के बाद एक्ट्रेस ने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली. साल 2014 में समीरा ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे संग शादी रचाई. आज एक्ट्रेस दो बच्चों, एक बेटे और एक बेटी की मां हैं.

13 साल बाद वापसी
फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के दौरान डिप्रेशन में चली गई थीं. लेकिन अब स्वस्थ हैं. इन दिनों समीरा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी यहां जबरदस्त पकड़ है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी हसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज भी दर्शक उनके हॉट फिगर और स्माइल पर फिदा हो जाते हैं. इस समय एक्ट्रेस गोवा में रहती हैं. बता दें समीरा जल्द ही अपकमिंग हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘चिमनी’ से कमबैक कर रही हैं.