Samantha Ruth Prabhu Looks: साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में व्हाइट आउटफिट में किलर लुक में फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस के लुक्स पर फैंस की निगाहें अटकी रह गई। समांथा का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। वहीं एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी पोस्ट किया। आइए आपको भी एक्ट्रेस के लुक्स दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें: पिता का कर्ज चुकाने के लिए बने एक्टर, डेब्यू मूवी से मिला स्टारडम, बीवी संग दीं 12 फिल्में; पहचाना कौन?
व्हाइट ड्रेस में किया पोज
समांथा की ड्रेस काफी प्यारी लगी। व्हाइट कलर की इस ड्रेस में ब्लैक कलर की बेल्ट भी नजर आई। वहीं लोअर में स्लिट्स नजर आए। इस ड्रेस में समांथा बला की खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने फ्री हेयर के साथ ये लुक कैरी किया। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया।
खूबसूरत कैप्शन ने जीता दिल
एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं अपना आपा खो दूं, तो वादा करो कि तुम नहीं हंसोगे, अगर मैं गुस्सा हो जाऊं और मेरी फोटो खींची जाए क्या तुम मेरा पक्ष लोगे? क्या तुम मेरा हाथ थामोगे? अगर वे झूठ बेचते हैं, तो उन्हें मुझे वापस मत भेजने दो।’
फैंस ने लुटाया प्यार
समांथा के लुक्स पर फैंस भी खूब प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुस्कुराना शुरू करो स्वीटी, तुम अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत लग रही हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपका नया लुक काफी अच्छा लग रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर वे झूठ बेचते हैं, तो हम आपके लिए सच फिर से लिखेंगे! हमेशा आपकी तरफ, हमेशा आपका हाथ थामेंगे।’
यह भी पढ़ें: Sacred Games एक्ट्रेस को हुआ फ्रैक्चर, फोटो शेयर कर बोलीं- 4 दिन, 4 फ्लाइट और एक…