TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

डेटिंग अफवाहों के बीच सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरू के साथ शेयर कीं तस्वीरें, लिखा- ‘नई शुरुआत’

समांथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन हाउस 'ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स' की पहली फिल्म‘शुभम’ को लेकर पोस्ट शेयर किया है। जिसपर उन्होंने नई शुरुआत को लेकर कैप्शन लिखा है। अब लोग राज निदिमोरू संग उनकी डेटिंग रूमर्स को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके साथ फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरू भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि सामंथा का डायरेक्टर के साथ डेटिंग की रूमर्स कई दिनों से चल रही थीं। अब उनके इस पोस्ट ने पहले से चल रही डेटिंग अफवाहों को इन तस्वीरों ने और हवा दी है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस इन तस्वीरों को ‘नई शुरुआत’ के संकेत के रूप में देख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट से फिर उठे डेटिंग की अटकलें

सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें फिल्ममेकर राज निदिमोरू भी साथ में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ और चल रहा है। हालांकि सामंथा ने पोस्ट में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘शुभम’ के बारे में जानकारी दी है। लेकिन लोगों की निगाहें उनकी और राज निदिमोरू की तस्वीरों पर टिक गईं। एक तस्वीर में दोनों मुस्कराते हुए सेल्फी लेते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सामंथा का पालतू कुत्ता राज के कंधे पर सिर रखे दिखा।

फैंस ने किए कमेंट

समांथा की पोस्ट पर फैंस ने कई कमेंट किए हैं। कई फैंस ने कंमेंट सेक्शन में डेटिंग की पुष्टि करने जैसा कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, “तो ये कंफर्म हो गया, iykyk…” वहीं एक अन्य ने कहा, “लिफ्ट वाली तस्वीर में भी राज हैं!!! ओएमजी।” फैंस ने यह भी नोटिस किया कि सामंथा इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रही हैं। इस तरह के कई कमेंट्स एक्ट्रेस की पोस्ट में फैंस द्वारा किए गए हैं।  

दोनों ने साथ में किए प्रोजेक्ट्स

सामंथा और राज निदिमोरू पहले भी साथ काम कर चुके हैं, जिनमें द फैमिली मैन और सिटाडेल: हनी बनी जैसी वेब सीरीज में साथ थे। अब दोनों रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम पर भी साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों ने पिकलबॉल टीम ‘चेन्नई सुपर चैंप्स’ के लिए भी साझेदारी की है। बात दें कि राज निदिमोरू की शादी श्यामाली डे से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। वहीं सामंथा की शादी नागा चैतन्य से हुई थी, लेकिन दोनों साल 2021 में दोनों अलग हो गए। इन सबके बावजूद, दोनों में से किसी ने भी अब तक डेटिंग की खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। यह भी पढे़ं: प्रेग्नेंसी में झेला दर्द, मां बनकर पाई नई पहचान, दीपिका पादुकोण ने शेयर की इमोशनल जर्नी

प्रोडक्शन हाउस की नई शुरुआत

सामंथा ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ लॉन्च किया है। वहीं एक्ट्रेस के इस प्रोजेक्ट की ‘शुभम’ पहली फिल्म है जो 9 मई को रिलीज हो रही है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं, नई शुरुआत।” उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी टीम में समान वेतन और अनुभव की नीति अपनाना चाहती हैं। यह भी पढे़ं: Bhool Chuk Maaf का एडवांस बुकिंग में कैसा हाल? जानें फिल्म ने कितने छापे नोट?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.