Monday, 1 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Samantha और Raj Nidimoru ने लगाई शादी पर मुहर, फोटो हुई वायरल

Samantha And Raj Nidimoru Got Married: सामंथा रुथ प्रभु ने 'फेमिली मैन 2' के डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.

Samantha And Raj Nidimoru Got Married
शादी के बंधन में बंधे

Samantha And Raj Nidimoru Got Married: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने ‘फेमिली मैन 2’ के डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. सामंथा और राज निदिमोरु ने निजी समारोह में अपने परिवार की मौजूदगी में शादी की है. दोनों ने शादी की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों बहुत ही खूबसूरत और लाजवाब रहे हैं. वहीं, इंटरनेट पर फिल्मी सितारों से लेकर फैंस तक सामंथा और राज को शादी की बधाई दे रहे हैं.

मंदिर में की शादी

बता दें कि सामंथा और राज निदिमोरु ने सोमवार सुबह कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र के अंदर लिंग भैरवी मंदिर में शादी की. उनकी इस प्राइवेट शादी में सामंथा और राज निदिमोरु के परिवार के अलावा सिर्फ कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की शादी में कुल 30 मेहमान ही शामिल हुए थे.

सामंथा और राज की शादी

सामंथा ने अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन उनमें वो और राज बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं. जहां सामंथा अपनी शादी के खास दिन पर लाल साड़ी पहने हुए दिख रही है. इसके अलावा, सामंथा ने बालों को बड़े करीने से बांधा और सोने-हीरे के गहने पहने हुए हैं. वह अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, राज निदिमोरू ने सफेद रंग का कुर्ता, पायजामा और क्रीम रंग का बंदगला पहना हुआ है.

यह भी पढे़ं: ‘देश के आसमान में गुरु के बाज…’, Border 2 के विंग कमांडर बने Diljit Dosanjh

सामंथा ने लिखा खूबसूरत कैप्शन

शादी की तस्वीरे शेयर करते हुए सामंथा ने अपनी पोस्ट पर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. सामंथा ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी शादी तारीख लिखी हुई है. बता दें कि रविवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि सामंथा और राज निदिमोरु शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

First published on: Dec 01, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.