Tuesday, 2 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Raj Nidimoru ने क्या बिना तलाक लिए Samantha से की शादी? इंटरनेट पर ये कैसी चर्चा

Samantha Ruth Prabhu, Raj Nidimoru: साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा और राज निदिमोरु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच अब इंटरनेट पर एक अलग ही चर्चा सुनने को मिल रही है कि राज ने अपनी पहली वाइफ को तलाक नहीं दिया है.

Samantha Ruth Prabhu, Raj Nidimoru

Samantha Ruth Prabhu, Raj Nidimoru: साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा ने राज निदिमोरु से शादी कर ली है. सामंथा ने खुद ये खुशखबरी फैंस के संग शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की फोटोज शेयर की. एक तरफ जहां हर कोई कपल की शादी की फोटोज पर प्यार लुटा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ये चर्चा होने लगी है कि राज ने अपनी पहली वाइफ को बिना तलाक दिए ही सामंथा से शादी कर ली है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या मामला है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

दरअसल, राज निदिमोरु की पहली पत्नी श्यामाली डे की एक सहेली ने अब चौंकाने वाला दावा किया है, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या राज निदिमोरु अभी भी श्यामाली संग शादीशुदा हैं? क्‍या उन्‍होंने पहली पत्‍नी को तलाक नहीं दिया है? श्यामाली डे की फ्रेंड भावना तपाड़िया ने श्यामाली के एक पोस्‍ट को रीपोस्‍ट किया है.

इस पोस्ट में एक महिला आंखें बंद किए हुए अपने माथे पर चमकदार लाल बिंदी और सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए भावना ने लिखा कि जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं, पिछली बार जब मैंने चेक किया था, तो वो शादीशुदा थी और आखिरी बार अभी भी. भावना का ये कहना लोगों के कान खड़े कर गया और इंटरनेट पर सवाल उठने लगे कि क्या राज ने अपनी पहली शादी कानूनी तौर पर खत्म नहीं की है?

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल

लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने अपनी पहली वाइफ को तलाक नहीं दिया है, तो वो दूसरी शादी कैसे कर सकते हैं? भावना का ये पोस्ट सामने आने के बाद ना तो इस पर राज ने कोई रिएक्शन दिया है और ना ही श्यामाली डे ने, लेकिन सोशल मीडिया पर अब कई तरह के सवालों को हवा मिल गई है और इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है.

First published on: Dec 02, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.