TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

रिलीज से पहले बॉलीवुड के Sikandar बने सलमान, मच-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से मिला हिंट

Sikandar Most Anticipated Film 2025: IMDb की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सलमान खान की 'सिकंदर' ने बाजी मारी है। सलमान की फिल्म के आगे तो साउथ के सुपरस्टार्स की मूवीज भी पीछे रह गई हैं। देखिए टॉप 10 लिस्ट में ये मूवीज शामिल हैं

2025 Movies file photo
Sikandar Most Anticipated Film 2025: बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2025 खास होने वाला है, क्योंकि इस साल कई फिल्म बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जनवरी से लेकर दिसंबर तक कई बिग बजट मूवीज इस साल थियेटर में दस्तक देने वाली हैं और इस बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही कमाल कर दिखाया है। साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्में 'टॉक्सिक' और 'कुली' को भी सलमान की  'सिकंदर' ने पीछे छोड़ दिया है। यह भी पढ़ें: Eisha Singh पर क्यों भड़कीं Chahat Pandey? इंटरव्यू में बोल दिया ‘घटिया’

'सिकंदर' ने कर दिखाया कमाल (Sikandar Most Anticipated Film 2025)

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। दबंग स्टार सलमान खान की आखिरी फिल्म साल 2023 में 'टाइगर 3' आई थी, उसके बाद से वो सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में भाईजान की फिल्म 'सिकंदर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म के टीजर के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। सलमान खान के साथ इस फिल्म उनसे 31 साल छोड़ी रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म को भाईजान के दोस्त साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कौन हैं 'सिकंदर' के डायरेक्टर

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को 2025 की मच-अवेटेड फिल्म की लिस्ट में पहला स्थान मिला है। IMBD रेटिंग में सलमान खान की फिल्म टॉप पर है और इस पर मूवी के डायरेक्टर का रिएक्शन भी आ गया है। सबसे पहली बात तो आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' के निर्देशक ए आर. मुरुगदॉस ही 'सिकंदर' को डायरेक्ट कर रहे हैं। ए आर. मुरुगदॉस ने कहा कि उनको 'सिकंदर' के 2025 की मच-अवेटेड फिल्म होने पर काफी खुशी हूं और इसे लेकर काफी गर्व भी महसूस कर रहा हूं।

टॉप 5 में शामिल सिर्फ 2 हिंदी फिल्में

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के अलावा IMBD की लिस्ट में टॉप 5 सिर्फ मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल5' अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। दूसरे नंबर पर केजीएफ स्टार यश की 'टॉक्सिक' है और तीसरे नंबर पर  रजनीकांत स्टारर 'कुली' ने अपनी जगह बनाई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं और इस फिल्म की स्टारकास्ट रिवील हो चुकी है। दर्शकों के बीच सलमान की 'सिकंदर' के अलावा कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल5' का क्रेज बना हुआ है। इस फिल्म में कुल 8 फिल्म स्टार्स नजर आने वाले हैं, इस फिल्म से एक्ट्रेस सोनम बाजवा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

इन फिल्मों का है फैंस को इंतजार?

बता दें कि 'सिकंदर' और 'हाउसफुल5' के अलावा बागी 4, देवा, छावा और वॉर 2 इन सभी फिल्मों ने टॉप 10 मूवीज की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इन फिल्मों के अलावा लिस्ट में 15वें नंबर पर 'स्काई फोर्स',  आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 16वां स्थान पर है और 19वें पर आलिया भट्ट की 'अल्फा' ने अपनी जगह बनाई है। 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में इन मूवीज को लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ है, जिनका वो बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:TV के इस हैंडसम हंक ने क्या छोड़ दी इंडस्ट्री? Naagin 3 एक्टर ने बताया सच

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.