Monday, 13 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘उनकी नई फिल्म सिकंदर से बड़ी…’, एआर मुरुगादॉस पर सलमान ने कसा तंज, जानें क्या बोले भाईजान

Salman Khan on Sikandar Director AR Murugadoss: सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर' के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ विवाद पर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने मुरुगादॉस पर तंज भी कसा है.

Salman Khan on Sikandar Director AR Murugadoss_
एआर मुरुगादॉस पर सलमान ने कसा तंज

Salman Khan on Sikandar Director AR Murugadoss: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड को लेकर सुर्खियों में हैं. शो के वीकेंड का वार वाले एपिसोड में सलमान खान ने खुद को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. इसके साथ ही सलमान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस पर भी तंज कसा है. सलमान ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्म ‘मदरासी’ के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए. चलिए जानते हैं कि सलमान ने इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा?

एआर मुरुगादॉस पर सलमान का वार

‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता पहुंचे, जिनके साथ सलमान खान ने काफी हंसी-मजाक किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ और उसके डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस द्वारा लगाए गए आरोपों पर खुलकर बात की. स्टेज पर सलमान ने एआर मुरुगादॉस का नाम लेते हुए उनका और नई फिल्म ‘मदरासी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने मुरुगादॉस द्वारा लगाए गए देर रात सेट पर के आरोपों का भी काफी मजाक उड़ाया.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: ऋतिक रोशन की एक्ट्रेस मना रही 35वां बर्थडे, ‘बिग बॉस 19’ में होगा नॉमिनेशन टाक्स

सिकंदर करने का कोई पछतावा नहीं…

शो में आए कॉमेडियन रवि गुप्ता ने जब सलमान से पूछा कि उन्हें कौन-सी फिल्में करने का पछतावा है, तो सलमान बिना समय गंवाए सूर्यवंशी (1992) और निश्चय (1992) का नाम लेते हैं. इसके बाद रवि पूछते हैं कि इन दिनों आपकी कोई ऐसी फिल्म आई है जिसके लिए आपको पछतावा हो? इस पर सलमान कहते हैं कि नई में से कोई नहीं है, लेकिन लोग कहते हैं सिकंदर… पर वो ऐसा नहीं मानते क्योंकि उस फिल्म का प्लॉट बहुत अच्छा था.

सलमान का मुरुगादॉस पर पलटवार

इसके बाद सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की असफलता पर भी एआर मुरुगादॉस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मैं रात 9 बजे तक सेट पर पहुंचता था और मेरी पसली टूटी हुई थी. इसकी वजह से काफी परेशानियां होती थीं. ये हमारे डायरेक्टर साहब का कहना था. सलमान ने आगे कहा कि शुरुआत में ये फिल्म मुरुगादॉस और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म थी, लेकिन बाद में साजिद कलटी हो गए. फिर मुरुगादॉस ने भी फिल्म छोड़ दी और साउथ में चले गए.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 11वें दिन की करोड़ों की कमाई, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

मुरुगादॉस की नई फिल्म पर कसा तंज

इसी के साथ सलमान ने एआर मुरुगादॉस की नई फिल्म ‘मदरासी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “हाल ही में हमारे उस डायरेक्टर की एक नई फिल्म आई है जिसका एक्टर 6 बजे तक सेट पर पहुंच जाता है. इस दौरान सलमान मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी नई फिल्म ‘मदरासी’ बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी… ये फिल्म सिकंदर से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर थी.

First published on: Oct 13, 2025 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.