Salman Khan on Dabangg Director Abhinav Kashyap: सलमान खान इन दिनों कई सारी बातों की वजह से सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां वो अपने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के लिए चर्चा में हैं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप द्वारा लगाए आरोपों की वजह से भी वह खबरों की हेडलाइन बने हुए हैं. हाल ही में सलमान खान ने डायरेक्टर अभिनव कश्यप द्वारा उन पर, उनके परिवार पर, आमिर खान पर और शाहरुख खान पर लगाए गए आरोपों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इनडायरेक्ट तरीके से अभिनव कश्यप से सवाल पूछा कि क्या उन्हें ये सब करने से कोई काम मिला? चलिए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कुछ कहा?
सलमान खान का बेबाक अंदाज
सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार वाले एपिसोड में अपने बेबाक अंदाज और तीखे हाव-भाव के साथ आखिरकार ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव से जुड़े विवाद पर बात की. दरअसल, वीकेंड का वार में फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता आए, जिन्होंने सलमान के साथ स्टेज पर काफी मस्ती-मजाक किया. इसी बीच सलमान खान ने रवि गुप्ता के साथ अपनी बातचीत को अभिनव कश्यप से जुड़े विवाद की तरफ मोड़ दिया.
“Abhinav Kashyap should’ve known — you don’t mess with the Boss. 😎🔥
— Being Krishna 🗿 (@DevilBoy2712) October 12, 2025
Salman Khan’s reply wasn’t just a statement, it was a warning with style. 💥#SalmanKhan𓃵 #BiggBoss19 #BhaiModeOn” pic.twitter.com/Uddy94tUG5
यह भी पढ़ें: Archana Puran Singh के 70 करोड़ के बंगले का हो रहा मेकओवर, शुरू हुई बेटे की शादी की तैयारी?
कोई काम मिला क्या?
सलमान खान ने अभिनव का नाम लिए बिना उन आरोपों और हालिया टिप्पणियों की तरफ इशारा किया जो डायरेक्टर ने उन पर और उनकी फैमिली पर किए थे. इसके बाद उन्होंने अभिनव पर सीधा तंज कसते हुए सवाल पूछा कि ‘क्या उन्हें ये सब करने से कोई काम मिला?’ हालांकि, ये कहते हुए सलमान बिल्कुल नॉर्मल थे, लेकिन इसके बाद भी उनके इस बयान ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 11वें दिन की करोड़ों की कमाई, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
आगे क्या बोले सलमान?
सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग अपने काम पर ध्यान देने के बजाय दूसरों को नीचा दिखाने में बिजी हैं. इसके साथ ही सलमान ने अभिनव द्वारा उनके परिवार, आमिर खान और शाहरुख खान पर किए गए कमेंट पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लगातार दूसरों की बुराई करने से सिर्फ अपने ही करियर को नुकसान होता है. जो लोग अपने आस-पास के सभी लोगों की बुराई करते हैं, ऐसे लोगों को किसी के साथ काम करना मुश्किल लगेगा. अब सलमान के इस रिएक्शन को सोशल मीडिया पर फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है.