- Salman Khan Not Be Seen In Bigg Boss 18: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) देखने वाली ऑडियंस के लिए बुरी खबर है। जी हां, अब बिग बॉस 18 को होस्ट करने वाले सलमान खान शो में नजर नहीं आएंगे। दरअसल पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद सलमान खान ने शूटिंग रोक दी है। कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा फरार है। जी हां, आपने सही सुना, लेकिन सवाल ये उठता है कि बाबा की हत्या का सलमान खान से क्या कनेक्शन जो रियलिटी शो की शूटिंग को ही रोक दिया है। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा…
सलमान खान और बाबा सिद्दीकी का क्या कनेक्शन
सबसे पहले लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी का क्या कनेक्शन था? जानकारी के लिए बता दें कि बाबा और सलमान जिगरी दोस्त थे। बाबा की इफ्तार पार्टी में सलमान खान न जाएं ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता था। दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। वहीं सलमान खान और शाहरुख खान के बीच के शीत युद्ध पर विराम भी बाबा की इफ्तार पार्टी में ही लगा था। ऐसे में ये रिश्ता और भी खास हो जाता है।
#SalmanKhan cancelled today’s #BiggBoss shooting in middle after hearing #BabaSiddique death news incident. Rushed to Leelavati hospital from set. pic.twitter.com/Mn2zxHgtFB
— CINÉPHILE (@onlyCinema_post) October 12, 2024
यह भी पढ़ें: Baba Siddique की मौत पर बॉलीवुड में मातम, शिल्पा से संजय तक पहुंचे अस्पताल
सलमान ने क्यों रोकी बिग बॉस 18 की शूटिंग
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग को रोक दिया है। मुंबई पुलिस ने उन्हें बाबा सिद्दीकी के परिवार से भी मिलने के लिए मना कर दिया है और अस्पताल आने पर रोक लगा दी है। हालांकि अभी इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। दरअसल इसके पीछे वजह है लॉरेंस बिश्नोई जो बाबा की हत्या के पीछे है। वही सलमान खान के घर पर भी कुछ समय पहले फायरिंग करवा चुका है। ऐसे में सलमान खान की सेफ्टी के लिए उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट को न करने और घर में रहने की सलाह दी है।
Baba Siddique shot dead in Mumbai#BabaSiddiqui#SalmanKhan #viralvideo
— Filmi Chutney 🌶️ (@FilmiChutney) October 12, 2024
बिश्नोई से सलमान का क्या है पंगा
अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई का क्या पंगा है। दरअसल सलमान खान ने हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार कर दिया था। बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है, ऐसे में वो भड़क गए और सलमान खान के जानी दुश्मन बन गए।
यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: शूटिंग रद्द कर लीलावती अस्पताल के लिए हुए रवाना सलमान खान, पुलिस ने क्यों रोका?