बॉलीवुड में कुछ दोस्तों की मिसाल दी जाती है और इस लिस्ट में कई सुपरस्टार्स के नाम शामिल है। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, गोविंदा जैसे कई स्टार्स हैं, जो अपने दोस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं। सलमान खान और गोविंदा की दोस्ती कई साल पुरानी है और दोनों ने कई मूवीज में साथ में काम भी किया है। मगर क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की एक बात सुनकर सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी, जिसके बाद डायरेक्टर गोविंदा पर भड़क गया था। आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: थिएटर्स से हटाई गई ‘सिकंदर’? वायरल खबरों की फिल्म एक्जीबिटर ने बताई सच्चाई
गोविंदा ने सलमान खान को दी ये सलाह
गोविंदा और सलमान खान ने कई मूवीज में साथ में काम किया है और ऐसा ही एक फिल्म का किस्सा गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया था। कपिल शर्मा के शो में एक बार गोविंदा ने बताया था कि वो और सलमान खान साथ में फिल्म पार्टनर की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने भाईजान से कहा था, ‘थोड़ा-सा आपका हेयरस्टाइल, पर्सनालिटी अलग हो जाए तो अच्छा रहेगा। सेकंड डे उसने अपना बैग पैक किया और वो कहीं बाहर निकल गए।’
गोविंदा पर भड़का डायरेक्टर
गोविंदा ने आगे बताया कि उनको डायरेक्टर का फोन आया और वो उन पर गुस्सा कर रहा था। गोविंदा ने कहा, ‘मुझे डेविड का फोन आया… ये क्या किया तूने, मैंने कहा क्या किया मैंने। सलमान तो गया, बॉडी पर्सनालिटी में लग गया। 2 महीने तो शूटिंग नहीं होगी पिक्चर की। वो सुंदर लगेगा, हम लोगों के लिए अच्छा रहेगा।’
3 महीने बाद पलटा गेम
गोविंदा की बात सुनकर सब लोग हंसने लगते हैं, फिर गोविंदा बताते हैं कि तीन महीने बाद उनको दोबारा डेविड धवन का फोन आता है। गोविंदा बोले- ‘3 महीने बाद आदणीय डेविड धवन का मुझे फोन आया। वो कहते- तू आदमी तो अच्छा है, मैंने कहा, अब ऐसे कैसे अच्छा हो गया। तब वो कहते हैं, क्या लग रहा है सलमान खान यार, क्या सुंदर लग रहा है यार… सुंदर’
यह भी पढ़ें: सनी देओल की रणदीप हुड्डा ने खोल दी पोल, बोले- जैसे दिखते हैं, वैसे हैं नहीं…