बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म को ईद के एक दिन पहले, यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया। सलमान और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई, जिसे लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह था। लेकिन ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सलमान खान की ही 9 फिल्मों से पीछे रह गया है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन और किन फिल्मों से पीछे रही सलमान की सिकंदर?
पहले दिन सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
फिल्म सिकंदर के ओपनिंग डे की शुरुआती रिपोर्ट सामने आ चुकी है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लेकिन फिल्म के शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर यह साफ है कि सलमान की यह फिल्म उनकी कई पुरानी फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन से पीछे रह गई है।
पहले दिन की कमाई में पिछड़ी सिकंदर
अगर सलमान खान की टॉप 10 फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन से सिकंदर की तुलना की जाए तो यह फिल्म उनकी ही 10 सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई है। सलमान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग टाइगर 3 (2023) की रही, जिसने 44.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद भारत (2019) ने 42.30 करोड़, प्रेम रतन धन पायो (2015) ने 40.35 करोड़ और सुल्तान (2016) ने 36.54 करोड़ रुपये का शानदार ओपनिंग कलेक्शन किया था। वहीं, टाइगर जिंदा है (2017) 34.10 करोड़, एक था टाइगर (2012) 32.93 करोड़, रेस 3 (2018) 28.50 करोड़, बजरंगी भाईजान (2015) 27.25 करोड़ और किक (2014) 26.40 करोड़ रुपये के साथ टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन सिकंदर 26.00 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इस लिस्ट से बाहर रह गई।
यह भी पढ़ें: Sikandar ने रिलीज होते ही तोड़ा ये रिकॉर्ड, पहले दिन अब तक इतना कलेक्शन
आने वाले दिनों में सिकंदर का कलेक्शन?
बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज होने के कारण सिकंदर के कलेक्शन में आगे उछाल देखने को मिल सकता है। वीकेंड और त्योहार की छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिल सकता है, जिससे इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में सलमान खान की सिकंदर कितनी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: स्ट्रोक से मशहूर एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर