चार दिन में इन 4 फिल्मों से कमाई में पिछड़े ‘सिकंदर’, इन 4 फिल्मों को चटाई धूल
Salman Khan Sikandar
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई जारी है। लेकिन चार दिनों में फिल्म की रफ्तार 4 बड़ी फिल्मों से धीमी नजर आ रही है। हालांकि, इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए मजबूत पकड़ भी बनाई है। आइए जानते हैं सिकंदर का अब तक का प्रदर्शन और इसका अन्य फिल्मों से मुकाबला।
'सिकंदर' की चार दिनों की कमाई
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ने रिलीज के चार दिनों में कुल 84.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर इसने शानदार शुरुआत कर 26 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन वीकेंड खत्म होते-होते इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिखी। बावजूद इसके, यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है।
इन 4 फिल्मों से पिछड़ा 'सिकंदर'
फिल्म सिकंदर की चार दिनों की कमाई देखें तो इन 4 फिल्मों से पीछे रह गई है।
1. पठान – शाहरुख खान की इस फिल्म ने चार दिनों में 220 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
2. जवान – एक और शाहरुख खान की फिल्म, जिसने शुरुआती चार दिनों में 286 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।
3. गदर 2 – सनी देओल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 134 करोड़ की कमाई रुपये कर ली थी।
4. टाइगर 3 – खुद सलमान खान की ही फिल्म ने 147 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'सिकंदर' को पीछे छोड़ दिया है।
इन 4 फिल्मों को दी टक्कर
सलामान खान सिर्फ फिल्मों की कमाई से पीछे ही नहीं छूट गई है। बल्कि फिल्म सिकंदर ने कई अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें ये चार फिल्में शामिल हैं।
1. किसी का भाई किसी की जान – सलमान खान की ही यह फिल्म पहले चार दिनों में 68 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
2. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी – रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपये कमाए थे।
3. सिंबा – रणवीर सिंह की इस एक्शन फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 75 करोड़ की कमाई रुपये की थी।
4. ब्रह्मास्त्र – रणबीर कपूर की इस फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 83 करोड़ रुपये था, जो सिकंदर से थोड़ा कम है।
यह भी पढे़ं: क्या रियलिटी शो होते हैं ‘स्क्रिप्टेड’? टेरेंस लुईस ने किए चौंकाने वाले दावे
क्या 'सिकंदर' पकड़ेगा रफ्तार?
अब सवाल यह उठता है कि क्या सिकंदर आने वाले दिनों में अपनी रफ्तार बढ़ा पाएगी और 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी? वीकडेज में कलेक्शन थोड़ा धीमा हो सकता है, लेकिन अगर फिल्म पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से फायदा उठाती है, तो यह आगे जाकर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।
यह भी पढे़ं: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ग्रैंड फिनाले में किसकी एंट्री तय, किसपर एलिमिनेशन की तलवार?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.