Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और उनको लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं। उनके बाद फैंस की चिंता भी बढ़ गई है। 18 सितंबर की सुबह सलमान खान के पिता सलीम खान को एक बुर्काधारी महिला लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी देकर फरार हो गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच अब नई खबर सामने आई है कि 18 सितंबर की आधी रात को भाईजान की सिक्योरिटी में भी एक युवक ने सेंध लगाई है। आइए बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
सलमान खान के काफिले का हुआ पीछा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 सितंबर 2024 की आधी रात को जब सलमान खान अपने काफिले के साथ महबूब स्टू़डियो के पास से गुजर रहे थे, तब एक बाइक सवार युवक सलमान खान के काफिले का पीछा करते हुए बिल्कुल एक्टर की गाड़ी के करीब आ गया था। यह घटना रात 12 बजे से 12 बजकर 25 मिनट के बीच की बताई जा रही है, सलमान की सिक्योरिटी टीम ने उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
यह भी पढ़ें:सही से रहो वरना.. Salman Khan के पिता सलीम खान को धमकी, बुर्का पहने आई महिला
सिक्योरिटी में मारी सेंध
चौंकाने वाली बात यह है कि सलमान खान (Salman Khan) के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स की एक बड़ी फौज होने के बाद बावजूद बाइक सवार युवक सुपरस्टार के काफिले के पीछा करता रहा। इतना ही नहीं भाईजान के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के बार-बार होर्न बजाकर उसे साइड चलने के कहने के बावजूद वो सलमान की कार के साथ-साथ ही बाइक चलाता रहा। चेतावनी देने के बाद भी वो युवक बाइक पीछे लेकर नहीं जा रहा था, तब फिर उसे पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस ने की युवक से पूछताछ
सलमान खान की कार का पीछे कर रहे युवक के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज किया है और शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उस शख्स का नाम मोहिउद्दीन है और वो एक कॉलेज स्टूडेट हैं। 21 साल के इस युवक पर पुलिस ने धारा 125 और 281 के तरह केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: Stree 2 फेम कोरियोग्राफर सेक्सुअल हैरेसमेंट में अरेस्ट, कई सुपरस्टार संग कर चुका काम