Salman Khan Death Experience: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वह अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट ‘डंब बिरियानी’ में अपने बारे में कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे डरावने पल के अनुभव का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनका एक बार मौत से सामना हुआ था। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या बताया है।
45 मिनट तक चलता रहा था खौफनाक मंजर
सलमान खान ने बताया है कि उन्होंने एक बार मौत को बेहद करीब से देखा था। यह घटना तब हुई जब वह सोनाक्षी सिन्हा और सोहेल खान के साथ वह विदेश से लौट रहे थे। उन्होंने अपने इस डरावने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह घटना आईफा अवॉर्ड्स के बाद की है। वह श्रीलंका से लौट रहे थे, तभी अचानक फ्लाइट में जबरदस्त टर्बुलेंस हुआ था। शुरुआत में सभी को लगा कि यह एक नॉर्मल सा झटका था, लेकिन जब यह 45 मिनट तक जारी रहा तो प्लेन में मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए थे।
सलमान ने बताया, “हम सब मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक फ्लाइट हिलने लगी। पहले तो लगा कि यह नॉर्मल टर्बुलेंस है, लेकिन जैसे-जैसे झटके बढ़ने लगे, पूरे प्लेन में सन्नाटा छा गया। मैंने अपने भाई सोहेल को देखा तो वह चैन से सो रहा था। लेकिन मुझे समझ आ गया था कि हालात काफी गंभीर हो गई थी।”
जब एयर होस्टेस प्रार्थना करने लगी
सलमान खान ने बताया कि वहां के पायलट और एयर होस्टेस की डरी हुई हालत देख वह काफी घबरा गए थे। उन्होंने कहा, “मैंने एयर होस्टेस की तरफ देखा, वह प्रार्थना कर रही थी। फिर मैंने पायलट को देखा, जो आमतौर पर चिल्ड आउट रहते हैं, लेकिन उस समय वह तनाव में दिख रहे थे। उसी समय फ्लाइट में ऑक्सीजन मास्क गिर गए। ऐसा नजारा मैंने सिर्फ फिल्मों में देखा था, लेकिन उनके साथ यह हकीकत में हो रहा था।”
लैंडिग के वक्त भी सदमें थे लोग
सलमान ने बताया कि जब हालात थोड़े ठीक हुए तब लोग फिर हंसने और मजाक करने लगे। लेकिन 10 मिनट बाद जैसे ही फ्लाइट फिर से हिलने लगी, पूरे प्लेन में सन्नाटा छा गया। जब तक फ्लाइट लैंड नहीं हुई, तब तक कोई भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा था। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, मैंने देखा कि हर किसी की चाल बदल गई थी। लोग धीरे-धीरे उतर रहे थे, मानो अभी भी सदमे में हों।”
यह भी पढे़ं: Paatal Lok 2 में जयदीप अहलावत की फीस ने उड़ाए होश, एक्टर ने खुद किया खुलासा
सलमान वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी एक्शन-ड्रामा अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर लीड रोल में नजर आएंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि सलमान की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 2: री-रिलीज के बाद फिल्म ने रचा इतिहास, जानें कितनी की कमाई