Salman Khan ने शादी न करने की गिनाई 5 वजह, तलाक और एलिमनी तक पहुंच गई बात
Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के पहले ही एपिसोड में देखा गया। इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अनसुनी बतें शेयर की हैं जो अब काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान सलमान खान ने अपनी शादी न करने की पांच वजहों का खुलासा किया, जिसने उनके फैंस और दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने तालक और एलिमनी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
सलमान खान ने शादी न करने की बताई 5 वजहें
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जब सलमान खान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में जवाब दिया। एक्टर ने बताया, 'पहले लोग एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे, सहनशीलता थी। अब तो छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूट जाते हैं।' ये कहते हुए उन्होंने पांच बड़ी वजहें भी गिनाई।
1. रिश्तों में पेसेंस की कमी- सलमान खान ने कहा कि आजकल के रिश्तों में लोग छोटी-छोटी गलतफहमियों पर रिश्तें तोड़ने की बात करते हैं फिर अलग हो जाते हैं।
2. तलाक पर बोली ये बात- एक्टर ने मजाक में लेकिन सीरियस टॉपिक तलाक को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'अब तो रात को टांग ऊपर चढ़ जाए या खर्राटे आ जाएं, तलाक हो जाता है।'
3. एक्टर को है एलिमनी का डर- सलमान खान ने मजाकिया लहजे में चुटकी लेते हुए कहा कि तलाक हो गया तो लड़की ज्यादा पैसे भी लेकर चली जाती है।
4. पर्सनल फ्रीडम- एक्टर ने पर्सनल लाइफ में अपनी फ्रीडम और परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देने की ओर भी इशारे किए।
5. पुराने अनुभव- भाईजान ने हल्के-फुल्के अंदाज में अपने भाई सोहेल खान के तलाक का जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने कहा, "सोहेल ने भागकर शादी की, और फिर वो भी भाग गई।"
वायरल हुआ वीडियो, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
शादी को लेकर सलमान खान द्वारा दी गई टिप्पड़ी की गई ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू उनकी बातों पर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। फैंस ने सलमान की बेबाकी की तारीफ की, एक यूजर ने लिखा, "सलमान भाई ने सच को मजेदार तरीके से कह दिया।" हालांकि, कुछ लोगों ने इसे शादी और तलाक जैसे गंभीर मुद्दों का मजाक उड़ाने वाला बताया। भाईजान के इस बयान से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। एक फैन ने लिखा, "यही कारण है कि सलमान ने शादी नहीं की, बिल्कुल सही बात।" वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे तलाक और एलिमनी के प्रति पुरुषों की चिंता का प्रतीक बताया।
यह भी पढ़ें: ‘हर दिन दर्द के साथ लड़ रहा हूं…’, Kapil Sharma के शो में सलमान खान ने किस बारे में किया बड़ा खुलासा?
शो में सलमान की केमिस्ट्री
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है। इससे पहले के सीजन में भाईजान को अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए इस शो के एपिसोड में देखा गया था। शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। कपिल शर्मा और सलमान खान की जोड़ी और दोनों का मजेदार अंदाज काफी वायरल हो रहा है। दर्शक भी जमकर तारीफें लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: म्यूजिक वीडियो में रैपर ने कर दी शर्मनाक हरकत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर भड़के लोग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.