ईद के मौके पर सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म के लिए प्रमोशन शुरु हो गया है और इस बीच हाल ही में भाईजान ने मीडिया से भी खास बातचीत की। सलमान खान ने ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्टर के लुक से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके हाथ में पहनी घड़ी ने अपनी तरफ खींचा है। चलिए जानते हैं कि सलमान की इस घड़ी में ऐसा क्या यूनिक है, जो चर्चा का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें: आमिर खान की पुलिसवाला बनते ही हुई ऐसी हालत, वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे
सलमान खान की घड़ी का ‘राम’ कनेक्शन
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो कार पर टेक लगाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। भाईजान ने फोटो में ब्लू कलर की शर्ट और चश्मा लगाया हुआ है और अपने हाथ में एक भगवा रंग की घड़ी पहनी है। खास बात यह है कि सलमान खान ने जो खड़ी पहन रखी है, उसके डॉयल पर राम मंदिर, श्री राम और हनुमान जी की तस्वीर बनी हुई है।
किसने दी सलमान को ये खास घड़ी
सलमान खान ने इस घड़ी को सिकंदर के प्रमोशन इवेंट में 26 मार्च की रात भी पहनी थी, इस स्पेशल इवेंट में एक्टर ने राम मंदिर वॉच पहनी थी। सलमान ने खुद इस घड़ी के बारे में जानकारी भी दी, उन्होंने बताया कि उनके यह वॉच उनकी मां और बहनों ने गिफ्ट की है।
कितनी है राम मंदिर घड़ी की कीमत
सलमान खान ने राम मंदिर वॉच काफी एक्सपेंसिव है, यह घड़ी जैकेब एंड की है, इसकी कीमत भी खुद भाईजान ने रिवील की है। सलमान ने कहा, इस घड़ी को मेरी ईदी बोल सकते हो, ये घड़ी जितनी सुंदर है, इसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा है। जैकेब एंड को कंपनी की इस वॉच की कीमत 34 लाख रुपये है, जो किसी मामूली घड़ी से काफी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: ‘अब कंगना रनौत की बेटी आएंगी, उनको भी…’, नेपोटिज्म पर सलमान खान ने दिया मजेदार जवाब