Salman Khan In Two Much with Kajol & Twinkle: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी बैचलर लाइफ को लेकर हमेशा से लाइमलाइट में रहते हैं। उनसे जुड़ा एक सवाल सबसे ज्यादा कॉमन है कि भाईजान शादी कब करेंगे? खैर एक्टर हर बार यही कहते हैं कि फिलहाल वह शादी के मूड में नहीं हैं। हालिया चैट शो में सलमान ने कुछ ऐसा कहा है जिससे गॉसिप गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि सलमान खान शादी भले न करें लेकिन बच्चे चाहते हैं।
काजोल और ट्विंकल के शो में पहुंचे सलमान
सलमान खान और आमिर खान जल्द ही एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो चैट शो ‘टू मच’ के प्रीमियर एपिसोड में नजर आने वाले हैं। न्यूज18 के हवाले से, बातचीत के दौरान सलमान ने टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा, ‘जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से ज्यादा आगे बढ़ता है, तभी मतभेद शुरू होते हैं। तभी इनसिक्योरिटी बढ़ने लगती है। इसलिए दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। मुझे ऐसा लगता है।’
यह भी पढ़ें: OTT पर सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की रिलीज पर आया अपडेट, जानें कब-कहां होगी स्ट्रीम
बच्चों को लेकर बोले भाईजान
जब आमिर खान ने इस सवाल को घुमाकर सलमान पर डाल दिया तो भाईजान ने कहा, ‘यार नहीं जमा तो नहीं जमा। अगर किसी को जिम्मेदार ठहराना है, तो मैं ही जिम्मेदार हूं।’ इसके बाद सलमान खान ने बच्चों की चाहत जताते हुए हिंट दिया, ‘एक दिन, जल्द ही मेरे बच्चे होंगे। बस, आखिरकार बच्चे तो होंगे ही, देखते हैं।’
आमिर ने याद की पहली मुलाकात
सलमान खान के साथ शो में आमिर खान भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने याद किया जब उनकी दोस्ती सलमान से हुई थी। आमिर ने कहा, ‘मुझे लगता है, जब मेरा रीना से तलाक हुआ था। याद है? तुम डिनर पर आए थे, तभी मैं और सलमान पहली बार ठीक से कनेक्ट हुए थे क्योंकि मुझे लगता था कि भाई टाइम पर नहीं आता। हमको बहुत दिक्कत होती थी, अंदाज अपना अपना में।’ बता दें कि काजोल और ट्विंकल खन्ना का शो ‘टू मच’ 25 अगस्त से प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा।