Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही 60 साल के होने वाले हैं. 27 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है. ऐसे में वो इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. माना जा रहा है कि भाईजान का ये बर्थडे काफी खास होने वाला है. इससे जुड़ी जानकारियां भी सामने आने लगी हैं. वहीं हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक 3 फोटोज शेयर की हैं. इन तीनों फोटोज में ‘दबंग’ अपनी सॉलिड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
‘भाईजान’ की सॉलिड बॉडी
शेयर की गई इन तीनों तस्वीरों में सलमान खान की धांसू फिटनेस देखने को मिल रही है. उन्होंने जिम से अपनी फोटोज शेयर की है. फोटोज शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “काश, मैं 60 साल की उम्र में भी ऐसी ही दिखूं!” बस 6 दिन बाद. सोशल मीडिया पर आते ही उनकी ये पोस्ट छा गई है. हर कोई उनकी फिटनेस की दाग दे रहा है. तीनों फोटोज में सलमान एकदम सॉलिड नजर आ रहे हैं. बता दें कि सलमान खान अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए भी वो अपनी बॉडी पर खास काम कर रहे हैं. सलमान रोज वर्कआउट करते हैं.
बर्थडे होगा खास
बता देबन कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है इस फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म से एक्टर का फर्स्ट पहले ही जारी किया जा चुका हैं.