सलमान खान का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। शो के फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स को लेकर हमेशा से ही दर्शकों में उत्सुकता रहती है। इस बार भी मेकर्स ने सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन इंडस्ट्री में कई नामों की चर्चा जोरों पर है जिन्हें शो में आने का ऑफर दिया गया है।आइए जानते हैं कि शो बिग बॉस 19 में जानें के लिए कौन-कौन से सितारों को संपर्क किया गया।
टीवी और बॉलीवुड स्टार्स के मिला ऑफर
खबरों के मुताबिक इस बार शो के लिए डेजी शाह, शरद मल्होत्रा, शशांक व्यास और खुशी दुबे जैसे टीवी और बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरों को कॉन्टैक्ट किया गया है। डेजी शाह पहले भी सलमान खान के साथ ‘जय हो’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, शरद और शशांक ने टीवी की दुनिया में अपनी गहरी पहचान बनाई है। खुशी दुबे ने भी पुष्टि की है कि उन्हें शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है और बातचीत अभी भी चल रही है।
राम-गौतमी कपूर भी बिग बॉस 19 में आ सकते हैं नजर
टीवी की फेमस जोड़ी राम कपूर और गौतमी कपूर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। राम कपूर अपनी दमदार एक्टिंग और हालिया वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में रहे हैं। वहीं गौतमी को आखिरी बार ‘ग्यारह ग्यारह’ नाम की वेब सीरीज में देखा गया था। अगर यह कपल शो का हिस्सा बनता है तो दर्शकों को एक नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।
इन्फ्लुएंसर्स और नए चेहरों पर रखी गई रडार
बिग बॉस 19 के मेकर्स इस बार ऐसे लोगों को लाना चाहते हैं जो सोशल मीडिया पर भी बड़ी पकड़ रखते हों। फिटनेस इन्फ्लुएंसर अरहान अंसारी, टीवी एक्ट्रेस मून बनर्जी और नील मोटवानी को भी अप्रोच किया गया है। हालांकि इन सभी ने फिलहाल शो में अपनी एंट्री को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन इस बार सिर्फ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फेमस लोगों को नहीं ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार पाने के लिए देने होते हैं पैसे? दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास
स्टार्स की कन्फर्मेशन का इंतजार
टीवी से लेकर इंडस्ट्री के जिन भी स्टार्स को अप्रोच किया गया है और शो में आने का ऑफर दिया गया उनमें से अभी तक किसी भी सेलेब ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शो को लेकर बज लगातार बना हुआ है। फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन एंटर करेगा और किसे मिलेगा दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार।
यह भी पढ़ें: ‘सितारे जमीन पर’ Vs ‘मां’ Vs ‘कन्नप्पा’? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कैसा रहा किसका हाल?