Tuesday, 9 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सलमान खान की वो एक्ट्रेस जिसने दी कई हिट फिल्में, पीक पर छोड़ा करियर, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Bollywood Actress Rambha: 1990 से लेकर 2000 की शुरुआती साल तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस ने पीक पर अपना करियर छोड़ा था।

Bollywood Actress Rambha

Bollywood Actress Rambha: बॉलीवुड में 1990 के दशक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आई एक एक्ट्रेस आते ही हिंदी सिनेमा में छा गई थी। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आते ही एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं। हिंदी के अलावा इस एक्ट्रेस ने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया और खूब नाम कमाया। लेकिन फिर अपने करियर की पीक पर इस एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा की।

पहली फिल्म से बनीं रातोंरात स्टार

एक्ट्रेस रंभा का असली नाम यीदी विजयलक्ष्मी है। 1990 के दशक से लेकर 2000 के दशक की शुरुआत तक रंभा ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी सिनेमा में शानदार काम किया और खूब नाम कमाया है। रंभा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1992 में आई मलयालम फिल्म ‘सरगम’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने थंकमणि नाम की एक गांव की लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इसके अलावा फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता। बस फिर क्या था, वह रातोंरात स्टार बन गई। हालांकि जब वह ये फिल्म कर रही थी, तब उन्हें मलयालम भाषा नहीं आती थी।

इस फिल्म ने दिया नाम

यीदी विजयलक्ष्मी को रंभा नाम उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘आ ओक्कति अडक्कु’ ने दिया, जिसमें उन्होंने राजेंद्र प्रसाद के साथ काम किया था। उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और पूरी इंडस्ट्री में ‘रंभा’ नाम से पहचाना जाने लगा। इसके बाद रंभा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने रजनीकांत, ममूटी, चिरंजीवी और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया और एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी, जैसे ‘अरुणाचलम’ में रजनीकांत, ‘हिटलर’ में ममूटी, ‘निनैथेन वंधई’ में थलपति विजय, और फिल्म ‘जुड़वां’ में सलमान खान के साथ काम करती हुई नजर आई।

यह भी पढ़ें: 145 मिनट की ये मलयालम फिल्म है एक्शन मूवीज की बाप, Baaghi 4 का एक्शन लगेगा फीका

आज हैं करोड़ों की मालकिन

रंभा अपने करियर के पीक पर थी जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को बाय-बाय कह दिया। उन्हें आखिरी बार साल 2011 में आई दिलीप और कलाभवन मणि की मलयालम फिल्म ‘द फिल्मस्टार’ में देखा गया था। इन दिनों रंभा अपने पति इंद्रकुमार के साथ उनके फर्नीचर और इंटीरियर ब्रांड मैजिक वुड्स बिजनेस में हाथ बटाती हैं। निर्माता कलईपुली ​​एस. थानु के अनुसार, दोनों की कुल संपत्ति 2,000 करोड़ रुपये के करीब है।

First published on: Sep 09, 2025 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.