Wednesday, 13 November, 2024

---विज्ञापन---

आखिरी दिनों में बॉलीवुड से क्यों दूर हो गए थे साजिद खान? इस मशहूर अमेरिकी TV शो में बन चुके हैं गेस्ट

Sajid Khan Dies Bollywood Journy: साल 2023 खत्म होने वाला है। बस चंद दिनों में हम एक नए साल में प्रवेश करने वाले हैं। मगर 2023 का ये आखिरी महीना दिसंबर सिनेमा जगत के लिए काफी दुखद रहा। हमने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया, जिनमें से एक हैं। मशहूर अभिनेता साजिद खान। एक्टर कल्ट […]

sajid khan untold bollywod journy know about mother india actor who dies due to cancer
Sajid Khan Dies

Sajid Khan Dies Bollywood Journy: साल 2023 खत्म होने वाला है। बस चंद दिनों में हम एक नए साल में प्रवेश करने वाले हैं। मगर 2023 का ये आखिरी महीना दिसंबर सिनेमा जगत के लिए काफी दुखद रहा। हमने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया, जिनमें से एक हैं। मशहूर अभिनेता साजिद खान। एक्टर कल्ट क्लासिक फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के बचपन के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

आखिरी दिनों में सिनेमा से बना ली दूरी

70 की उम्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग हारकर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। आखिरी दिनों साजिद सिनेमा से दूर हो गए थे। एक्टर की मौत की जानकारी उनके बेटे समीर ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को दी है। साजिद “माया” और “द सिंगिंग फिलीपिना” में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुके हैं।

First published on: Dec 27, 2023 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.