Wednesday, 20 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Saiyaara से Narsimha तक ये 4 Low बजट फिल्में, जिसने तोड़ा Box Office पर रिकॉर्ड

Indian Box Office Winners Low Budget Films: साल 2025 में इंडियन बॉक्स ऑफिस काफी सरप्राइजिंग रहा। यहां कई कम बजट में बनी फिल्मों ने शानदार कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। चलिए ऐसी ही 4 फिल्मों पर नजर डालते हैं।

Indian Box Office Winners Low-Budget Films

Indian Box Office Winners Low-Budget Films: इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए साल 2025 का अब तक का सफर काफी सरप्राइजिंग भरा रहा। जहां कई बड़े बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं। वहीं, कई लॉ और कम बजट में बनी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड, मॉलीवुड और कॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं। चलिए एक नजर साल की उन 4 फिल्मों पर डालते हैं, जो कम बजट में बनी और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया।

सैयारा

बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इस साल सुपर ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ ने लगातार 20 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की। Sacnilk.com की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा की केमिस्ट्री और म्यूजिक लोगों को इतना पसंद आया कि 60 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

महावतार नरसिम्हा

अश्विन कुमार की एनिमेटेड भक्ति एक्शन ड्रामा फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को भी ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। पुराणों के नरसिंह अवतार की कहानी पर आधारित इस फिल्म को करीब 5-10 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 253 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

ड्रैगन

तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रैगन’ इस साल की तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी है। प्रदीप रंगनाथन स्टारर ये फिल्म एक कॉलेज ड्रॉपआउट की कहानी है जो प्यार में धोखा खाने के बाद एक हाई सैलरी वाली नौकरी करता है। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी।

टूरिस्ट फैमिली

तमिल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ भी इस लिस्ट में शामिल है। ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। मूवी में एक श्रीलंकाई तमिल परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो आर्थिक तंगी के कारण बेहतर भविष्य के लिए भारत आता है। करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu इस OTT पर हुई रिलीज, क्लाइमैक्स में लगा ट्विस्ट का तड़का

First published on: Aug 20, 2025 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.