Ahaan Pandey Gets Emotional on Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। हर तरफ ‘सैयारा’ की सफलता की बात हो रही है। इसी बीच फिल्म के स्टार अहान पांडे ‘सैयारा’ की सफलता पर काफी इमोशनल हुए। उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता का श्रेय भी एक खास इंसान को दिया है।
‘काश मैं गले लगा पाता…’
दरअसल, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ की सफलता के लिए सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए एक स्पेशल नोट पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में अहान पांडे ने ‘सैयारा’ की सफलता को अपनी दिवंगत दादी स्नेहलता पांडे के नाम समर्पित किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी हमेशा मुझे राज बुलाती थी, काश वो आज कृष को देख पाती। मैं हमेशा ये कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करे, लेकिन मुझे पता था… सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा-दादी मेरी… वहां से देख कर मुझे… मुस्कुराएंगी। दादी, ये सिर्फ आपके लिए है।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि वह अपने सभी फैंस से वादा करते हैं कि अब से वह दोगुनी मेहनत करेंगे ताकि वह दोगुना अच्छे हो सकें। ये वादा मैं मेरे अंदर के बच्चे के लिए भी करता हूं, वह बच्चा जो मंच पर जाने से पहले घबरा जाता था। उन्होंने आगे लिखा कि काश मैं आप में से हर एक को गले लगा सकता।
अनीत पड्डा का इमोशनल पोस्ट
‘सैयारा’ की हीरोइन अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब उनकी उदासी कम हो रही है। वह बस इतना कहना चाहती हैं कि वह अपने सभी फैंस से बहुत प्यार करती हैं। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वह इस प्यार को वापस कैसे करेंगी। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे डर है कि आगे क्या होगा; जो कुछ भी मेरे पास है, मैं सबकुछ आपके सामने रखूंगी।