Saiyaara Beat Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ इस साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये इस साल की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी लेकिन ‘सैयारा’ के क्रेज ने इसके घमंड को चकनाचूर कर दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म जब से थिएटर में रिलीज हुई है, इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते ही जा रही है। आलम ये है कि अब ‘सैयारा’ ओवरसीज कलेक्शन में सबसे आगे निकल गई है।
सैयारा का ओवरसीज कलेक्शन
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। अभी भी इसका क्रेज बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.49 करोड़ रुपये रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 276.49 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘सैयारा’ ने दुनियाभर में 413.75 करोड़ कमाए हैं, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 319.75 करोड़ हो गया है। वहीं ओवरसीज इसने 94 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है।
छावा का ओवरसीज कलेक्शन
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ की बात करें तो इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन ‘सैयारा’ से कम है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने ओवरसीज 92 करोड़ का बिजनेस किया था, जो ‘सैयारा’ से 2 करोड़ रुपये कम है। हालांकि वर्ल्डवाइड और ग्रॉस कलेक्शन में विक्की कौशल की फिल्म आगे है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन में 716.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
यह भी पढ़ें: Kingdom X Review: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ का ऑडियंस पर चल पाया जादू? देखें रिएक्शन
300 करोड़ कमाने से कुछ दूर सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ जिस हिसाब से आगे बढ़ रही है, 300 करोड़ रुपये कमाने के बेहद करीब पहुंच रही है। इसे टक्कर देने के लिए पवन कल्याण की ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ भी रिलीज हुई लेकिन लंबे वक्त तक टिक नहीं सकी। अब 1 अगस्त को रिलीज हो रहीं ‘धड़क 2’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों फिल्में ‘सैयारा’ को टक्कर दे पाएंगी?