जानलेवा हमले के बाद Saif Ali Khan की हुई सर्जरी, गले और पीठ पर मिले गंभीर जख्म
Saif Ali Khan Knife Attack
Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक आदमी ने चोरी करने के दौरान उनपर चाकू से हमला कर दिया है। एक्टर पर हुए हमले ने उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। उनपर हुए जानलेवा हलमे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। एक्टर की सर्जरी के दौरान उनके गले और पीठ पर गंभीर जख्म मिले हैं।
सैफ को अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल में लाया गया और उनकी सर्जरी सुबह 5:30 बजे शुरू हुई थी। सैफ को छह जगह चोटें आईं, जिनमें से दो गहरी चोटें रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर का घाव आया है, साथ ही उनके हाथ और पीठ पर भी चोटें आई हैं। उनकी पीठ में एक नुकीली चीज घुसाई गई थी, जिसे कल रात सर्जरी के दौरान निकाल दिया गया।
अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर एक अनजान व्यक्ति ने हमला किया। न्यूरोसर्जन ने डॉक्टर्स की टीम के साथ उनकी सर्जरी की, और उनकी हालत की जानकारी सर्जरी के बाद ही मिल सकेगी।
करीना और बच्चे सेफ
एक्टर के घर में यह घटना गुरुवार की सुबह करीब 2:30 बजे हुई, जब सैफ और करीना अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, चोर ने घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया। एक्ट्रेस और उनके बच्चे इस घटना के दौरान सेफ हैं। वे इस समय सैफ के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। परिवार ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan Knife Attack: सैफ अली खान पर चोरी के दौरान चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम
बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है, ताकि चोर की पहचान की जा सके।
यह भी पढे़ं: Game Changer और Fateh का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, जानें छठे दिन की कमाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.