Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले पर खुकुमोनी जहांगीर की तलाश जारी है। इसे ढूंढने के लिए मुंबई पुलिस की टीम आरोपी को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए निकल गई है। इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है आइए जानते हैं कि पुलिस ने क्या बताया है।
मुंबई पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची
सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जांच में पता चला है कि वह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रहा था। अब, मुंबई पुलिस इस केस में एक नए संदिग्ध की तलाश कर रही है। इस कड़ी में पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल पहुंची है और जांच को आगे बढ़ा रही है। उम्मीद है कि वहां जाकर पुलिस को नए सबूत हाथ लग सकते हैं।
खुकुमोनी जहांगीर से जुड़ा नया कनेक्शन
मुंबई पुलिस जिस मामले में पश्चिम बंगाल गई है वह कोई और नहीं खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के व्यक्ति की तलाश करने के लिए निकली है। बताया जा रहा है कि इसी ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को सिम कार्ड दिया था। जांच के दौरान शरीफुल के पास से जो सिम कार्ड बरामद हुआ, वह खुकुमोनी जहांगीर के नाम पर दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस उससे पूछताछ करना चाहती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इस केस में सीधे तौर पर शामिल था या अनजाने में उसका नाम जुड़ा है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss की आवाज के पीछे कौन? रजत दलाल के फैंस से मिल रहीं धमकियों पर तोड़ी चुप्पी
पुलिस ने सैंपल्स को जांच के लिए भेजे
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान और आरोपी शरीफुल इस्लाम के ब्लड सैंपल और कपड़ों को एफएसएल के पास भेजा गया है। जांच से पता चल पाएगा कि आरोपी के कपड़ों पर लगे ब्लड के निशान एक्टर के थे या फिर नहीं। पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के अपार्टमेंट से जिन फिंगरप्रिंट को कलेक्ट किया गया है, वो आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं। आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच न करने से पुलिस की टेंशन और भी बढ़ सकती है। अब देखना होगा क आगे जांच में क्या नई जानकारी सामने आती है।
यह भी पढे़ं: जूते-कपड़े रखने के लिए इस कॉमेडियन ने खरीदा 3 BHK, कभी पहनता था दूसरे सुपरस्टार के कपड़े