Saif Ali Khan Birthday: पटौदी खानदान के नवाब जिन्होंने अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीता। 90 के दशक में बॉलीवुड पर जिनका कब्जा रहा। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। हम बात कर रहे हैं वन ऑफ द मोस्ट हैंडसम हंक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की। सैफ की गिनती रोमांटिक हीरो में होती थी। उनकी क्यूटनेस पर लड़कियां फिदा हो जाती थीं। लेकिन अब चॉकलेटी ब्वॉय की अपनी छवि को चेंज कर लिया और ओटीटी पर सेक्रेड गेम में विलेन का किरदार निभा लोगों को हैरान कर दिया।
इसके बाद तांडव में विलेन और आदि पुरुष में रावण बन लोगों की सोच को पुरी तरह से बदल दिया। अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए रहे। आज सैफ अली खान का बर्थडे है, तो हमारी पूरी टीम की ओर से उन्हें हैप्पी बर्थडे। साथ ही उनके बारे में कुछ खास बातें भी जान लेते हैं।
मुस्लिम पिता हिन्दू ब्राह्मण मां का बेटा
सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था। उनके पिता क्रिकेटर मंसूर अली ख़ान पटौदी थे और मां हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर जो हिंदू ब्राह्मण परिवार से आती हैं। ऐसे में सैफ का पालन पोषण हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों से हुआ। सैफ ने अपनी लॉरेंस स्कूल, सनावर और लॉकर्स पार्क स्कूल, हेर्टफोर्ड शिरे,इंग्लैंड से अपनी पढ़ाई पूरी की। मां एक फेमस एक्ट्रेस थीं तो सैफ को भी एक्टिंग में इंटरेस्ट आने लगा और वो आज बॉलीवुड से लेकर ओटीटी कर पर राज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर ‘स्त्री 2’ को मिली बंपर ओपनिंग
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
सैफ अली खान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, ऐसे में उन्होंने फिल्म परंपरा से बॉलीवुड डेब्यू किया। कम ही लोगों को पता होगा कि इससे पहले वो काजोल संग फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू करने वाले थे। लेकिन अपने अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में किया था। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में ओमकारा, कल हो न हो, एल ओ सी कारगिल, दिल चाहता है, रहना है तेरे दिल में, हम साथ-साथ हैं जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर भी अपना कब्जा किया और सेक्रेड गेम, तांडव जैसी सीरीज में काम किया।
11 साल बड़ी हसीना संग पहली शादी
सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं। फिल्म बेखुदी के दौरान उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई और दोनों को पहली नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि सैफ के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन दोनों ने सबकी नजर से छुपकर साल 1991 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम खान। इसके बाद साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया।
10 साल छोटी बेबो से की दूसरी शादी
पहली शादी खत्म होने के बाद सैफ को करीना कपूर से प्यार हुआ। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और लिवइन में रहे। इसके बाद साल 2012 में कपल ने शादी कर ली। अब ये कपल 2 बच्चों जेह और तैमूर के पेरेंट्स हैं। हालांकि करीना से मिलने से पहले सैफ का नाम कई और हसीनाओं के साथ भी जुड़ा।
यह भी पढ़ें: ‘खेल खेल में’ या ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?