कौन है शफीकुल इस्लाम? पहले भी इस मकसद से आ चुका है Saif Ali Khan के घर
Saif Ali Khan Suspect Caught: मुंबई पुलिस ने तीन दिनों की कड़ी मेहनत के बाद एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इसकी पहचान शफीकुल इस्लाम के रूप में बताई जा रही है जिसे ठाणे के कासरवडावली इलाके से पकड़ा गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक्टर के घर में अपने मकसद से घुस चुका है। आइए जानते हैं आरोपी के बारे में और पहले किस मकसद से सैफ के घर में घुसा था।
कौन है शफीकुल इस्लाम?
आरोपी को अलग-अलग नामों से जाना जाता था, जिनमें विजय दास, बिजॉय दास, मोहम्मद इलियास और बी.जे. शामिल हैं। पुलिस ने उसे रविवार सुबह ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास एक मेट्रो के कंस्ट्रक्शन के पास श्रमिक शिविर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने 'विजय दास' नाम से अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की है। उसने पुलिस को अपना नाम शफीकुल इस्लाम बताया है। उसने मूल रूप से पश्चिम बंगाल में रहने का दावा किया है। पुलिस भी अनुमान लगा रही है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। उसके पास कोई वैध भारतीय पहचान-पत्र नहीं मिला। इस कारण पासपोर्ट अधिनियम की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।
पहले भी एक्टर के घर में घुस चुका है आरोपी
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शफीकुल इस्लाम शहजाद पहले भी उनके घर आ चुका था। वह एक हाउसकीपिंग फर्म में काम कर चुका था और बॉलीवुड एक्टर के घर की सफाई के लिए भी आया था। उस दौरान उसका काम एक्टर के घर में काम करने वाले हरि नाम का हेल्पर ने संभाला था।
डक्ट शाफ्ट के जरिए घर में घुसा
16 जनवरी को, आरोपी ने देखा कि सुरक्षा गार्ड सो रहा था और फिर वह 11वीं मंजिल तक चढ़ गया। वहां से उसने डक्ट शाफ्ट के जरिए सैफ के फ्लैट में घुस गया था। डक्ट शाफ्ट के रास्ते वह बच्चों के कमरे में घुसकर बाथरूम में छिप गया।
गिरफ्तारी से पहले ठाणे में छिपा था
घटना से पहले शहजाद वर्ली में रह रहा था। घटना वाले दिन वह ट्रेन से ठाणे पहुंचा, जहां एक व्यक्ति बाइक पर उसे लेने आया। पुलिस ने उस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से 18 जनवरी को उसे घोड़बंदर तक ट्रैक किया और वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी की ऑफिशियल स्टेटमेंट आई सामने
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, "मोहम्मद शफीकुल इस्लाम शहजाद ने चोरी करने के इरादे से सैफ के घर में गया था। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि, हमें अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि वह पहले भी सैफ के घर गया था। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने नहीं आया है।"
यह भी पढे़ं: Eisha Singh नहीं ये कंटेस्टेंट होगा टॉप 5 से आउट, फिनाले से कुछ घंटे पहले वोटिंग ट्रेंड में ‘खेला’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.