Sacred Games पर छिड़ा विवाद, नेटफ्लिक्स के CEO को Anurag Kashyap ने क्यों लगाई फटकार?
Photo Credit- Instagram
Sacred Games Controversy: नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' पर विवाद छिड़ गया है। विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज पर नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर इस तरह की भारतीय सीरीज का डेब्यू सही नहीं था। वहीं अब टेड के इस बयान के लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनकी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने फटकार भी लगाई है। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Sonakshi-Jyotika की कोर्ट रूम में टक्कर! अश्विनी अय्यर की अपकमिंग फिल्म में दिखेगी नई जोड़ी
टेड सारंडोस का बयान
दरअसल हाल ही में निखिल कामथ के एक पॉडकास्ट पर नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस ने शिरकत की। उन्होंने सेक्रेड गेम्स को लेकर यहां एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे दोबारा मौका मिले तो इस शो को मैं दो साल बाद रिलीज करता। टेड ने आगे कहा कि नेटफ्लिक्स पर भारतीय सीरीज के डेब्यू के लिए कोई आसानी से समझ आने वाला शो बेहतर ऑप्शन था। ऑडियंस उसको अच्छे से समझ पाती। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय ऑडियंस को सेक्रेड गेम्स समझने में थोड़ा टाइम लगा।
अनुराग कश्यप ने लगाई फटकार
वहीं अब टेड के इस बयान पर अनुराग कश्यप ने उन्हें फटकार लगाई है। उनकी इस टिप्पणी से अनुराग नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'तकनीकी लोग जब कहानी कहने की बात करते हैं तो मूर्ख ही होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस तो मूर्खता की परिभाषा हैं।' कश्यप ने आगे ये भी कहा कि टेड की सोच ने अब सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।
नेटफ्लिक्स पर पहली भारतीय वेब सीरीज
बता दें 'सेक्रेड गेम्स' साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। ये नेटफ्लिक्स पर पहली भारतीय सीरीज थी। इस सीरीज की कहानी विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित थी। वहीं विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने इसे डायरेक्ट किया था। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी जैसी कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan के घर म्यूजिकल पार्टी, कपिल शर्मा ने बांधा समां; रणबीर कपूर समेत इन एक्टर्स ने भी जमाया रंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.