Rupali Ganguly नहीं, पॉपुलैरिटी में आगे निकली ये हसीना, जानें टॉप 10 में कौन-कौन?
Rupali Ganguly, Samridhii Shukla,Ayesha Singh, Bhavika Sharma file photo
Top 10 TV Personalities: टीवी की दुनिया में कई स्टार्स लोगों के दिलों पर राज करते हैं और हर हफ्ते टीवी स्टार्स की पॉपुलैरिटी रेटिंग घटती-बढ़ती रहती है। इस हफ्ते की FMN रेटिंग सामने आ गई है, जिसमें रुपाली गांगुली को इस हफ्ते तगड़ा झटका लगा है। पॉपुलैरिटी में गिरावट आई है, चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट सामने आ गई है, आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर, को-स्टार का आया रिएक्शन, बोले- अल्लाह तुम्हारे साथ है…
नंबर 3 पर आईं रुपाली गांगुली
FMN ने इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्टा जारी कर दी है, जिसमें नंबर 1 पर इस बार आयशा सिंह हैं और दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला हैं। इस हफ्ते अनुपमा बनकर फेम पाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली तीसरे नंबर पर आई हैं।
नंबर 7 पर हैं भाविका शर्मा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहित पुरोहित हैं और उनके बाद पांचवे पायदान पर एक्टरेस प्रणाली राठौर हैं। छठे नंबर पर झनक फेम एक्ट्रेस हिबा नवाब हैं, जो अब लीप के बाद शो छोड़ने वाली हैं। सातवें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने अपनी जगह बनाई है। रोहित पुरोहित पिछले काफी टाइम से टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
किस नंबर पर हैं खुशी दुबे?
टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की रेस में आठवें नंबर पर एक्ट्रेस खुशी दुबे हैं, जो आशिकाना शो में अपनी बोल्डनेस और दमदार एक्टिंग के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हैं। उनके बाद इस हफ्ते 9वें नंबर पर एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय हैं, जो कभी टॉप 5 में रहा करती थीं। इस हफ्ते आखिरी में यानी दसवें नंबर पर एक्ट्रेस नेहा हरसोरा ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर हिंदी में देखें ये 5 साउथ मूवीज, एक में एक्शन के साथ मिलेगा भरपूर सस्पेंस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.