Anupamaa Rupali Ganguly: नेशनल अवॉर्ड 2025 में इस बार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं उनके साथ ही रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने भी अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। सोशल मीडिया पर जहां उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो सवाल उठा रही हैं कि टीवी एक्टर्स को नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं दिए जाते हैं?
यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा PM बन सकते अगर परिणीति चाहे’, नेता से शादी करने पर सामने आई ये थ्योरी
रूपाली ने क्या कहा?
रूपाली गांगुली हाल ही में पैपराजी से बात करती नजर आईं। यहां उन्होंने नेशनल अवॉर्ड के बारे में बातें करते हुए एक टीवी स्टार्स के लिए एक बड़ा सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड सबके लिए है। फिल्मी सितारे हो या फिर क्रिएटर, हर कोई इसका अधिकार है। लेकिन टीवी कलाकारों को कुछ नहीं मिलता। कोविड 19 के दौरान भी हमने बहुत काम किया है, तब भी हमे कुछ नहीं मिलता। मेरा सरकार से अनुरोध है कि हमारे प्रयासों को भी मान्यता दें।’
एक्स पर अक्सर उठाती हैं मुद्दा
टीवी की ‘अनुपमा’ का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी उनको सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं रूपाली अक्सर अपनी आवाज उठाती आई हैं। अपने एक्स अकाउंट पर वो पोस्ट शेयर कर देश के मुद्दे पर भी बात करती हैं। साथ ही वो अपने टीवी एक्टर्स के सपोर्ट में भी खड़ी रहती हैं।
स्मृति ईरानी ने टीवी पर किया कमबैक
बता दें रूपाली का टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप रहता है। इसी शो ने उनको काफी फेम भी दिलाया है। आज वो घर-घर में फेमस हैं। वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से स्मृति ईरानी ने भी टीवी पर कमबैक किया है। फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। इसका पहला सीजन टीवी पर नंबर वन हिट शो रहा है।
यह भी पढ़ें: फराह खान के कुक के बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड का एक्टिंग में डेब्यू, इंस्टाग्राम पर दिखा सबूत