Rupali Ganguly का ‘अनुपमा’ छोड़ने का बड़ा फैसला, कौन करेगा एक्ट्रेस को रिप्लेस?
Rupali Ganguly
Rupali Ganguly: इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो अनुपमा इस दिनों चर्चा में है। शो में राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को अद्रिजा रॉय से रिप्लेस कर दिया गया है। अलीशा के रिप्लेस होने के बाद से शो काफी विवाद में फंस गया। अलीशा को रिप्लेस करने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि रूपाली ने अलीशा को रिप्लेस करवाया था। उसके बाद रूपाली ने कहा कि ये सारी अफवाह है। अब खबर आ रही है कि अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली भी जल्द ही शो छोड़ सकती हैं। एक्ट्रेस की जगह कौन ले सकता है आइए जानते हैं।
रूपाली गांगुली ने शो छोड़ने का लिया फैसला
एक करीबी सूत्र ने जूम/टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए खुलासा किया है कि रूपाली गांगुली अगले तीन महीनों में 'अनुपमा' को अलविदा कह सकती हैं। शो में 15 साल का बड़ा लीप लाया जा रहा है, जिसमें शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय के रोल को सबसे ज्यादा दिखाया जाएगा। सूत्र ने बताया, "जब तक प्रेम और राही के बीच प्रेम कहानी पूरी तरह से शुरू नहीं होती है, तब तक शो से रूपाली के सीन धीरे-धीरे कम किए जाएंगे।" बता दें कि शो अनुपमा में प्रेम, राही और माही के बीच लव ट्राइंगल चल रहा है। इसके साथ मेकर्स ने फैसला लिया है कि नए स्टार्स को ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया जाए।
रुपाली को रिप्लेस करेंगी संभावना?
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा छोड़ने की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संभावना सेठ दिख रही है। संभावना ने अनुपमा की तरह मेकअप और कपड़े पहने हैं। वह पूरी तरह अनुपमा के जैसे लग रही है। संभावना साड़ी पहने बिंदी लगाए और चोटी किए दिख रही है। इस वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में यूजर्स कर रहे हैं कि कहीं मेकर्स ने सीरियल में रूपाली गांगुली को रिप्लेस तो नहीं कर दिया। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है और संभावना, रूपाली को रिप्लेस नहीं कर रही। संभावना किसी चीज की शूटिंग कर रही थी और इस वजह से वह उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शो अनुपमा में रुपाली गांगुली को कौन रिप्लेस कर रहा है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढे़ं: OTT पर देखें ये 5 लेटेस्ट मूवीज-सीरीज, जनवरी का पहला वीकेंड ही बन जाएगा मजेदार
क्या स्टार्स के शो छोड़ने की वजह बनी रूपाली?
शो अनुपमा में कई स्टार्स जैसे पारस कलनावत और अलीशा परवीन के बाहर जाने के बाद सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। हालांकि, इस पर रूपाली ने सफाई देते हुए कहा था कि वह इन फैसलों से दूर रहती हैं। एक्ट्रेस ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था, "कास्टिंग के फैसले पूरी तरह से मेकर्स और चैनल द्वारा लिए जाते हैं। मैंने हमेशा अपने प्रोफेशन को सबसे आगे रखा है और पिछले पांच साल से इस शो के लिए खुद को समर्पित किया है।"
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: टॉप 10 में पहुंचकर बेघर हुई कशिश कपूर, टूटा विनर बनने का सपना
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.